taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

यूपी: CM योगी बोले- कारोना महामारी से लड़ाई में आत्म-अनुशासन सबसे अहम

लखनऊ, 08 मई 2020,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब तक कोरोना वायरस महामारी के लिए दुनिया में वैक्सीन या टीका नहीं आ जाता तब तक इसे काबू में रखने के सिर्फ दो उपाय हैं, और वो हैं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग. योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ाई में आत्म-अनुशासन को सबसे अहम बताया. मुख्यमंत्री गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध भिक्षुओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, “हर कोई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की संवेदनशीलता अच्छी तरह जानता है. जब तक इस महामारी को रोकने के कोई टीका या दवा नहीं आ जाती तब तक इसे नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही दो उपाय हैं.” मुख्यमंत्री योगी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार से संबंधित उनके सुझावों को सुना. भिक्षुओं ने मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए कदमों की भी सराहना की. दुनिया सबसे बड़ी महामारी से प्रभावित- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से प्रभावित है. अमेरिका सहित कई शक्तिशाली देश इस महामारी के दौरान खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पर लिए गए दूरदर्शी फैसलों की वजह से भारत कोरोना संक्रमण के फैलाव को काबू में रखने में सक्षम रहा है. दुनिया भर में अब तक 2.5 लाख लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इन सभी हालात में, बुद्ध की यह भूमि (भारत) अपनी रक्षा करने में सक्षम रही है.” मुख्यमंत्री ने कहा, ''भगवान बुद्ध ने शांति, करुणा और मित्रता का संदेश देकर लोगों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया था. भगवान बुद्ध के ये संदेश आज भी प्रासंगिक हैं. इस महामारी में आत्म-अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और हमें इसे हमेशा के लिए अपनाने की आवश्यकता है. संकट के समय समाज ही वास्तविक साथी होता है और एक-दूसरे की मदद करके सबसे बड़ी समस्याओं का हल खोजा जा सकता है.'' 80 करोड़ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री के मुताबिक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत, 80 करोड़ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार के स्तर पर गरीबों को खाद्यान्न और रखरखाव भत्ता देने की व्यवस्था की गई है. सरकार 1 मार्च से उत्तर प्रदेश में 7 लाख मजदूरों को वापस लाने में सफल रही है. 4 मई से सरकार ने 46 ट्रेनों से अन्य राज्यों में रहने वाले मजदूरों को लाने का प्रावधान किया है और यह प्रक्रिया जारी है. राज्य सरकार कोटा और प्रयागराज से छात्रों को उनके घर भेजने में भी सफल रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अन्य राज्यों से लौटने वाले मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए हैं. योगी आदित्यनाथ के मुताबिक राज्य में Covid-19 से लड़ाई के लिए अस्पतालों में 50 हजार बिस्तर तैयार किए गए हैं और मई के अंत तक इनकी संख्या एक लाख तक पहुंच जाएगी. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदांत शांति मित्रा ने इस अवसर पर लोगों से अपील में कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान, हमें अपने स्तर पर एकता कायम कर सरकार को हरसंभव मदद करनी चाहिए.

Top News