रिकवरी रेट ज्यादा, इंफेक्शन रेट कम: कोरोना पर जगी उम्मीद से पीएम मोदी भी खुश

रिकवरी रेट ज्यादा, इंफेक्शन रेट कम: कोरोना पर जगी उम्मीद से पीएम मोदी भी खुशकोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत ने आज से लॉकडाउन में कुछ ढील दी हैं, जिससे अर्थव्यवस्था चल सके। ये ढील सरकार तब ही दे सकी जब उसे कुछ पॉजिटिव संकेत मिले। इसमें इंफेक्शन रेट, डेथ रेट का कम होना शामिल है। इसके साथ ही भारत की कोरोना से रीकवरी रेट भी अच्छी है। अबतक 10,886 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट से पीएम मोदी को भी आया कॉन्फिडेंस कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश थम सा गया था। लेकिन तेज रिकवरी रेट देखकर पीएम मोदी और बाकी अधिकारियों ने जैसे राहत की सांस ली हो। फिलहाल देश में कोरोना के संक्रमण में आए 11,707 लोग ठीक हो चुके हैं। यह रिकवरी रेट 22 प्रतिशत के करीब है। बताया जाता है कि इसी से मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था से जुड़ी चीजों को फिर से खोलने का साहस आया। एक सीनियर अधिकारी ने उम्मीद जताई है की मई के आखिर तक रिकवरी रेट 50 प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगा। ​10 लाख टेस्ट पूरे, इंफेक्शन रेट यूएस, इटली से कम देश ने कोरोना वायरस के 10 लाख टेस्ट पूरे कर लिए हैं। इसमें इंफेक्शन रेट 4 प्रतिशत से ऊपर नहीं पहुंचा है। औतसतन यह 4.5 प्रतिशत से गिरकर 3.8 प्रतिशत पर आ गया है। इतनी ही टेस्टिंग के आंकड़े से मिलान करें तो यह अमेरिका, इटली, स्पेन, तुर्की, जर्मनी से बेहतर है। मरीज डबल होने में अब लग रहे 12 दिन, पहले 10.50 दिन देश में कोरोना केसों के डबल होने में अब ज्यादा वक्त लग रहा है। पिछले 14 दिन में केस डबल होने की दर 10.50 दिन थी लेकिन रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, अब केस डबल होने में 12 दिन लग रहे हैं। ​डेथ रेट भी कम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को बताया था कि भारत में इस बीमारी से मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है। हमारे यहां मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे कम है। अब तक 10,632 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। ​राज्य जिनमें सबसे ज्यादा खतरा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पस्त राज्यों की बात करें तो उसमें मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात का नाम आता है। मध्यप्रदेश का पॉजिटिव रेट (7.6%), दिल्ली का 7.3, महाराष्ट्र का 7.2 और गुजरात का 6.9 है। अप्रैल में तमिलनाडु का पॉजिटिविटी रेट 9.2 था लेकिन अब वह गिरकर 2 प्रतिशत पर आ गया है।

Top News