लॉकडाउन में जरूरतमंद को जिला अस्पताल जाकर दिया ब्लड, 13 वर्षीय बेटी गायत्री की बचाई जान

जिला उद्योग केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी श्री रतनसिंह गेदर ने किया जरूरतमंद को ब्लड देकर बचाई जान फोटो समेत हनुमानगढ़, 3 मई। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी श्री रतनसिंह गेदर ने लॉकडाउन में जरूरतमंद को जिला अस्पताल जाकर ब्लड दिया तो 13 वर्षीय एक बेटी की जान बच गई। दरअसल हुआ यूं कि जिला उद्योग केन्द्र में चल रहे ईमित्र के संचालक की मां का इलाज सहारण अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान सहारण अस्पताल में टिब्बी के वार्ड नं 15 के रामेश्वर लाल की 13 वर्षीय बेटी गायत्री का भी इलाज सहारण अस्पताल में चल रहा था। ईमित्र संचालक ने जिला उद्योग केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी श्री रतनलाल गेदर को बताया कि एक बेटी को बी+ ब्लड की अति आवश्यकता है और बेटी के पिता को ये ब्लड मिल नहीं रहा। एक यूनिट खून उसका पिता दे चुका है। लेकिन उसकी बेटी में खून की काफी कमी है। हिमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम है। इतना सुनते ही सहायक लेखाधिकारी ने ईमित्र संचालक को कहा कि वे 10 मिनट में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच रहे हैं। बेटी की पिता को वहां भेज दो। 10 मिनिट बाद श्री रतनसिंह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच चुके थे और बेटी के पिता को भी वहां बुला लिया। एक यूनिट खून डोनेट करने के बाद बेटी के पिता को तुरंत ब्लड उपलब्ध करवाकर वहां से रवाना कर दिया। बेटी के पिता श्री रामेश्वर लाल ने बताया कि उनके सात बेटियां है। जो अस्पताल में भर्ती है वो दूसरे नंबर पर है। कोयला खाने की आदत के चलते इसमें हीमोग्लोबिन 5 ग्राम रह गया। एक यूनिट खून मैने खुद ने दिया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि एक यूनिट खून और चाहिए। खून को लेकर कई लोगों से संपर्क किया लेकिन लॉकडाउन के चलते कोई आ ना सका। अस्पताल में ही भर्ती एक महिला के बेटे ने बताया कि उनके कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी श्री रतनसिंह गेदर ब्लड देने आ रहे हैं। श्री रामेश्वर ने बताय कि श्री रतनसिंह बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होने बहुत बढ़िया काम किया । मेरी बेटी की जान बच गई। वहीं श्री रतन सिंह ने बताया कि उन्होने 19 वीं बार ब्लड डोनेट किया है। जरूरतमंदों को वे समय समय पर ब्लड डोनेट करते रहे हैं। - श्री रतन सिंह , सहायक लेखाधिकारी मोबाइल नंबर-98282-89925 -श्री रामेश्वर्, 13 वर्षीय गायत्री के पिता, मोबाइल नंबर- 7742262219

Top News