दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर जिले भर में हुआ गांधी भजन और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन

हनुमानगढ़, 13 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में गांधी जी की दांडी यात्रा की वर्षगाठ को लेकर जिले भर में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दांडी यात्रा वर्षगांठ सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले भर में सभी ब्लॉक मुख्यालय पर देशभक्ति गीत और गांधी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ ब्लॉक में ये प्रतियोगिता टाउन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गली नंबर 2 में आयोजित की गई। जिसमें देशभक्ति गीत में टाउन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, 15 एचएमएच के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 टाउन के विद्यार्थी, दूसरे स्थान और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहला के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार गांधी भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 3 एचएमएच के विद्यार्थी , दूसरे स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 एचएमएच और तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 15 एचएमएच के विद्यार्थी रहे। इस अवसर पर एसडीएम श्री कपिल यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गांधीजी के सत्य, अहिंसा, इत्यादि गुणों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को वर्ष भर तक मनाने के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि सरकार गांधीजी के मूल्यों को युवा पीढ़ी को आत्मसात करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। ताकि गांधी के मूल्यों का युवा पीढ़ी में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके।उन्होने कहा कि आज भी गांधी जी की दी हुई शिक्षा प्रासंगिक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार ने गांधीजी की दांडी यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए गांधीजी के विरोध करनेे के लोकतांत्रिक तरीकों के बारे में बताया। एसीबीईओ श्री रजनीश गोदारा ने भी दांडा यात्रा को लेकर हो रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम श्री कपिल यादव के अलावा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को वर्ष भर तक मनाने के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वलारयन समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्य और पार्षद श्री गुरदीप चहल, पार्षद श्री मनोज सैनी, श्री कुलभूषण जिंदल, श्री विजय सिंह चौहान के अलावा एसीबीईओ श्री रजनीश गोदारा, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री सन्नी गुलर, पार्षद श्री भूपेन्द्र नेहरा, श्री मनमोहन सोनी, कोहला स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता खुंगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल श्री सुरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। निर्णायक दल में पंडित गिरीराज शर्मा के अलावा श्री गुरप्रीत सिंह और श्री पवन शर्मा शामिल थे। मंच संचालन श्री विजय बाघला ने किया। हनुमानगढ़ ब्लॉक पर यहां होंगे कार्यक्रम- हनुमानगढ़ ब्लॉक पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें पार्षद श्री गुरदीप चहल, पार्षद श्री मनोज सैनी, श्री कुलभूषण जिंदल और श्री विजय सिंह चौहान को सदस्य बनाया गया है। एसडीएम ने बताया कि दांडी यात्रा की वर्षगांठ को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार 14 मार्च को नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और पांरपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन में सुरेशिया में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फजलदीनवाला में सुबह 11 बजे से, 15 मार्च को चित्रकला प्रतियोगिता और पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन स्थित नवज्योति मूक बधिर अंध विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से, 16 मार्च को निबंध प्रतियोगिता और पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में सुबह सवा बारह बजे से, 17 मार्च को भाषण, काव्य और कविता प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सुबह 11 बजे से और 18 मार्च को आखिरी दिन महापुरूषों पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता और सेमीनार का आयोजन जंक्शन स्थित केेन्द्रीय विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा।

Top News