taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

अच्छे बीते 5 साल से-अच्छे होंगे 5 साल तक’, बार-बार नारे क्यों बदल रही AAP?

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2020, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक दलों की ओर से हर तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने चुनावी कैंपेन में कई नारों, टैगलाइन का इस्तेमाल किया है. कैंपेन की शुरुआत ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ से हुई तो वहीं अब नारा ‘अच्छे होंगे 5 साल, लगे रहे केजरीवाल’ हो गया है. AAP के लगातार नारे बदलने के पीछे भी एक रणनीति है, जिसका खुलासा पार्टी नेताओं ने किया है. अभी तक क्या-क्या नारे लगे? पोस्टर और नारों से इतर पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जो कैंपेन सॉन्ग बज रहा है, उसका मुखड़ा भी यही है कि 'अच्छे हो बीते 5 साल, लगे हो केजरीवाल'. लेकिन ऐसी क्या वजह है कि आम आदमी पार्टी को अपने नारे बार बार बदलने पड़ रहे हैं? 1. अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल 2. केजरीवाल फिर से 3. दिल्ली में तो केजरीवाल 4. आई लव केजरीवाल 5. मेरा वोट काम को, सीधा केजरीवाल को ‘आजतक' ने आम आदमी पार्टी प्रवक्ता जासमीन शाह से बातचीत की. उन्होंने नारे बदलने को एक राजनीतिक रणनीति बताया. जासमीन शाह ने कहा कि हम चुनाव के अलग-अलग फेज में कैंपेन करते हैं और नारे डिजाइन करते हैं. इसके तहत पहले फेज में लोगों के साथ कम्युनिकेट करना मकसद था. लेकिन अब चुनाव में कुछ दिन रह गए हैं तो अरविंद केजरीवाल ने गारंटी कार्ड भी जारी किया है. अब हम लोगों तक नारा पहुंचा रहे हैं कि जैसे पिछले 5 साल अच्छे रहे थे वैसे ही अगले 5 साल अच्छे होंगे. जैसा लोगों का मूड वैसे ही नारे’ नारे बदलने की रणनीति को विस्तार से आप नेता ने समझाया कि लोगों का मूड जानना जरूरी है और उसी आधार पर नारे डिजाइन हो रहे हैं. पहले नवंबर में केजरीवाल फिर से नारा दिया गया, उसके बाद बात जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो हमने नारा बदलना तय किया. AAP के नारे, भाजपा का वार एक तरफ आम आदमी पार्टी इस नारे को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश में है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के शीर्ष नेता इसके आधार पर आम आदमी पार्टी पर ही सवाल उठा रहे हैं. बीते साल तक अरविंद केजरीवाल यह कहते रहे कि केंद्र सरकार ने उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया और केजरीवाल के उसी बयान को आधार बनाते हुए भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं कि जब हमने काम ही नहीं करने दिया, तो आपके दिन अच्छे कैसे बीते. बीते दिनों लक्ष्मी नगर के पांडव नगर में स्थानीय प्रत्याशी अभय वर्मा के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि मैं अभी यहां आ रहा था, तो एक होर्डिंग दिखा जिस पर लिखा था ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे हो केजरीवाल’. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे कहते थे मोदी जी ने उन्हें काम ही नहीं करने दिया, तो फिर उनके ये 5 साल अच्छे कैसे बीते. बीजेपी भी बदल रही है अपना रुख एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने नारे बदल रही है तो भाजपा भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. भाजपा की तरफ से जो होर्डिंग लगाए गए हैं, उन पर पूरी तरह से धारा 370, तीन तलाक और सीएए का जिक्र है और इसे देशहित के ऐतिहासिक फैसले बताते हुए कहा गया है कि देश बदला अब दिल्ली बदलो. आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेताओं के बयान को नकारात्मक और बिना विज़न वाला बताया है

Top News