taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

दंतेवाड़ाः 8 लाख के इनामी डेप्युटी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में 8 लाख के इनामी नक्सली मुचाकी बुदरा ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुदरा मलनगिर इलाके में माओवादी समिति के प्लाटून नंबर 24 में डेप्युटी कमांडर के बतौर सक्रिय था। वह सुकमा जिले के जागरगुंडा इलाके का रहने वाला है। माओवादी विचारधारा के खोखलेपन से निराश होकर किया सरेंडर पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया कि माओवादी विचारधारा के 'खोखलेपन' से निराश होने का हवाला देते हुए उसने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि बुदरा कई नक्सली हमलों में शामिल था। इसमें साल 2010 में नकुलनार गांव में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर हुआ नक्सली हमला भी शामिल है। इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि एक नक्सली को भी मार गिराया गया था। इसके अलावा किरंदुल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) पर हमले में भी वह शामिल था। हथियार रखने पर मिली 10 हजार की सहायता राशि सीआईएसफ पर साल 2012 में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे जबकि एक नागरिक की मौत हो गई थी। पल्लव ने बताया कि बुदरा ने साल 2007 में सीपीआई (माओवादी) जॉइन किया था और साल 2010 में उसे डेप्युटी कमांडर बनाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि हथियार रखने और आत्मसमर्पण करने पर बुदरा को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। इसके अलावा सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार उसे आगे भी मदद दी जाएगी।

Top News