taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ीं, दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा अग्रिम जमानत पर सुनवाई, गिरफ्तारी का खतरा बरकरार

नई दिल्ली आईएनएक्स मीडिया केस में घूसखोरी के आरोपों में घिरे पी. चिदंबरम के लिए गिरफ्तारी से राहत का इंतजार लंबा होता जा रहा है। उनके वकीलों की तमाम कोशिशों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अग्रिम जमानत पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। अब शीर्ष अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज किए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पूरे दिन SC में चिदंबरम के 11 दिग्गज वकीलों की टीम डटी रही पर फौरी राहत दिलाने में नाकाम रही। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कहां हैं, किसी को खबर नहीं है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब सीबीआई ने भी पी. चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। बुधवार को दिन में शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसके बाद पी. चिदंबरम के 11 वकीलों की टीम ने सीजेआई का रुख किया। अब इस मामले की सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत ने 23 अगस्त की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक रजिस्ट्रार ने चिदंबरम के वकील को जानकारी दी कि मुख्य न्यायाधीश ने शुक्रवार को सुनवाई तय की है। रजिस्ट्रार से मामले की लिस्टिंग की जानकारी मिलने के बाद सीनियर वकील कपिल सिब्बल के नेतृत्व में उनकी पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं ने कंसल्टिंग रूम में चर्चा की और फिर निकले। चिदंबरम के वकील चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट में आज ही इस मसले पर सुनवाई हो जाए और उनकी गिरफ्तारी पर स्टे मिल जाए। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और जस्टिस रमना की पीठ ने साफ कहा कि यह केस लिस्टिंग में नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे क्लाइंट कहीं भाग नहीं रहे हैं। हालांकि, इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की याचिका दोषपूर्ण है और इसके त्रुटिरहित होने के बाद ही लिस्टिंग के लिए भेजा जा सकता है। आखिर कहां हैं चिदंबरम? पी. चिदंबरम मंगलवार को हाई कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से ही लापता हैं। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने की बात से स्पष्ट है कि उन पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मंगलवार दोपहर को दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद से ही पी. चिदंबरम लापता चल रहे हैं। मंगलवार शाम को सीबीआई और ईडी की टीमें उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थीं। इस दौरान पी. चिदंबरम घर पर नहीं पाए गए और जांच एजेंसियां उनके स्टाफ से ही पूछताछ कर लौट गईं। अब एजेंसियों को करीब 48 घंटे का समय मिलने पर उनके अरेस्ट होने की संभावना है। राहुल गांधी और प्रियंका ने किया बचाव इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने चिदंबरम का बचाव किया है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और कुछ मीडिया समूहों के जरिए चिदंबरम का चरित्र हनन कर रही है। वहीं, प्रियंका ने कहा कि केंद्र की सच्चाई उजागर करने वाले चिदंबरम से सरकार असहज है। चिदंबरम बोले, मुझे मुख्य साजिशकर्ता कहना निराधार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पी. चिदंबरम के वकील ने उनका पक्ष रखते हुए कहा कि हाई कोर्ट का उन्हें 'मुख्य साजिशकर्ता' कहना निराधार है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश की यह टिप्पणी कि याचिकाकर्ता (चिदंबरम) मामले में मुख्य साजिशकर्ता है, पूरी तरह निराधार है और इसके समर्थन में कोई सामग्री नहीं है।’

Top News