taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से की बात, सीमापार आतंकवाद का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच एक बार फिर बातचीत हुई है। इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क एस्पर से बात की। टेलिफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान एस्पर ने माना कि जम्मू-कश्मीर को लेकर किया गया फैसला भारत का आंतरिक मामला है। राजनाथ ने बातचीत में सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने में भारत की कोशिश में अमेरिकी सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने एस्पर से ऐसे समय में बात की है जब जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के फैसले से पाक चिढ़ा हुआ है और नई दिल्ली व इस्लामाबाद के संबंध दशक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि आर्टिकल 370 से जुड़ा फैसला भारत का आंतरिक मामला है और इसका मकसद जम्मू-कश्मीर के लोगों का विकास, लोकतंत्र और समृद्धि लाना है। वहीं, मार्क एस्पर ने भारत के इस रुख की सराहना की और कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मसले का समाधान द्विपक्षीय तरीके से सुलझा लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को आधे घंटे तक बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने पाक से संबंधों को लेकर बिना उसका नाम लिए ट्रंप से कहा कि कुछ नेताओं का भारत के खिलाफ हिंसा का रवैया शांति की प्रक्रिया में बाधक है। उनका इशारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ था, जिन्होंने हाल में भारत विरोधी कई बयान दिए हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी से बात करने के बाद इमरान खान से भी बात की थी और उन्हें कश्मीर के मुद्दे पर संयम बरतने की नसीहत दी। ट्रंप ने इमरान से तनाव बढ़ाने से रोकने और ऐसी स्थिति से बचने की सलाह दी।

Top News