अरुण जेटली की हालत अब भी नाजुक, मोहन भागवत ने एम्स जाकर जाना हाल

दिया नई दिल्ली दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (66) की हालत में अबतक कोई सुधार नहीं है। जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था और वह अब भी वही हैं। इस बीच एम्स में उनसे मिलने आ रहे वीआईपी लोगों का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत उनकी सेहत जानने पहुंचे थे। -आज करीब 9.30 पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने अरुण जेटली का हाल जाना। -शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, बिहार सीएम नीतीश कुमार भी एम्स पहुंचे थे। शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह,पीयूष गोयल, हर्ष वर्धन और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता जेटली का हालचाल जानने एम्स गए। -इससे पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तो शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे। जेटली जिस दिन भर्ती हुई थे उस दिन पीएम एम्स पहुंचे थे। लंबे समय से बीमार हैं जेटली जेटली को सॉफ्ट टिशू सरकोमा है, जो एक प्रकार का कैंसर होता है। जेटली पहले से डायबिटीज के मरीज हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। सॉफ्ट टिशू कैंसर की भी बीमारी का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे। उन्होंने मोटापे से छुटकारा पाने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी भी करा रखी है।

Top News