दिल्लीः खालिस्तानी टेरर फंडिंग की आरोपी मलेशिया की महिला गिरफ्तार

चंडीगढ़, 17 अगस्त 2019, पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और 'रेफरेंडम 2020' को पैसा मुहैया कराने की आरोपी कुलबीर कौर को गिरफ्तार कर लिया है. कुलबीर को गुरुवार रात राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी मलेशिया की फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते ही की गई. पंजाब पुलिस ने पहले से ही कुलबीर कौर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. कुलबीर को शुक्रवार की देर शाम अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. कुलबीर मलेशिया की नागरिक बताई जाती है. बटाला पुलिस ने उम्मीद जताई है कि कुलबीर कौर से पूछताछ में देश-विदेश में बैठकर खालिस्तानी आतंकवादियों की फंडिंग में संलिप्त कई नामों के खुलासे हो सकते हैं. कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं. कुलबीर कौर पर आरोप है कि वह विदेशों में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने, उकसाने का प्रयास कर रही थी. कुलबीर कौर 31 मई 2018 को बटाला के रंगढ़ नंगल में आतंकवाद निरोधक धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में भी आरोपी है. आरोपों के अनुसार कुलबीर 'रेफरेंडम 2020' चला रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू, मानसिंह और परमजीत सिंह पम्मा नाम के आतंकवादियों के साथ मिलकर पंजाब के युवकों को पैसे देकर बरगला रही थी. दरअसल 31 मई 2018 को बटाला पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बटाला के श्री हरगोविंदपुर रोड पर बसे गांव पंजगराइयां और हरपुरा धंधोई में कुछ दुकानों को आग लगा दी थी. इसमें शराब के ठेके भी शामिल थे. गिरफ्तार तीन युवकों ने पुलिस को बताया था कि वह दुकानों में आग लगाकर लोगों को आतंकित करना चाहते थे. युवकों ने कहा था कि ऐसा कुलबीर कौर, गुरपतवंत सिंह पन्नू, परमजीत सिंह पम्मा और मान सिंह के कहने पर किया गया था.

Top News