taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राज्यवर्धन राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को टिकट, भाजपा की पहली सूची में 41 नाम

राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान किया गया है। राजस्थान में भाजपा ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। किन सांसदों को कहां से मिला टिकट? भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा विद्याधरनगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और सांचोर से देवजी पटेल को टिकट दिया । पार्टी ने श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी,भादरा से संजीव बेनीवाल,डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत,सुजानगढ़ से श्रीमती संतोष मेघवाल,झुंझुनू से बबलू चौधरी,मंडावा से नरेंद्र कुमार, सांसद,नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल,उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी,फतेहपुर से श्रवण चौधरी,लक्ष्मण गढ़ से सुभाष मेहरिया ,दांता रामगढ़ से गजानन्द कुमावत,कोटपूतली से हंसराज पटेल,दूदू से डॉ. प्रेम चंद बैरवा,झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह, सांसद,विद्यानगर से दिव्या कुमारी,सांसद,बस्सी से चंद्रमोहन मीणा, पूर्व आईएएस,तिजारा से बाबा बालकनाथ,सांसद,बानसूर से देवी सिंह शेखावत,अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव,नगर से जवाहर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोली,हिंडौन से श्रीमती राजकुमारी जाटव,सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा ,लालसोट से राम बिलास मीणा,बामनवास से राजेन्द्र मीणा, सवाईमाधोपुर से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा,सांसद,देवली उनियारा से विजय बैंसला,किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी,सांसद,केकड़ी से शत्रुघन गौतम,बिलाडा एससी से अर्जुन लाल गर्ग,बायतु से बालाराम मूंड, सांचौर से देव जी पटेल सांसद, खेरवाड़ा से नाना लाल आहरी,डूंगर पुर से बंसीलाल कटारा, सागवाड़ा से शंकर डेचा चौरासी से सुशील कटारा ,बागीदौरा से श्रीमती कृष्णा कटारा,कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर,मांडल से उदय लाल भड़ाना और सहाड़ा से लादू लाल पितलिया को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर कई दिनों से भाजपा की एक सूची वायरल हो रही थी।उसमें श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी और भादरा से सनजेव बेनीवाल को उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने का दावा किया जा रहा था यहां यह भी उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी चुनाव में खड़ा किये जाने और उन्हें भावी मुख्यमंत्री बनाये जाने के दावे किए जा रहे थे।अर्जुन मेघवाल को पहली लिस्ट में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से उनके समर्थकों को निराशा हो सकती है।यहां यह भी बताया जाना जरूरी है कि आज जो सूची जारी की गई है वो 1 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में फाइनल कर दी गई थी।

Top News