taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

राज्यों के पास कोविड वैक्‍सीन की 1.93 करोड़ से अधिक खुराकें, रिकवरी रेट 93 फीसद से ज्‍यादा

नई दिल्‍ली,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि‍ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 1.93 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड-19 वैक्‍सीन की 24 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसमें से बर्बाद हुए टीकों समेत कुल खपत 22,27,33,963 हुई हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1,93,95,287 खुराकें उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों को दिया जाना है। केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन नि:शुल्क उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि‍ देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,364 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 2,85,74,350 हो गया है। वहीं संक्रमण से स्वस्‍थ्‍य होने की दर 93 फीसद से ऊपर हो गई। बीते 24 घंटों में 2,713 संक्रमितों की मौत हो गई जिसके साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 3,40,702 हो गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कुल 20,75,428 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के लिए हुई जांच की कुल संख्या 35,74,33,846 हो गई है। देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 16,35,993 है जो कुल संक्रमण का 5.73 फीसद है जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 93.08 फीसद है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 77,420 मामले घटे हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों की तुलना में लगातार 22वें दिन ज्यादा रही। देश में अब तक स्वस्थ लोगों की संख्या 2,65,97,655 है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.19 फीसद है।

Top News