3 करोड़ से ज्यादा मुकदमे: CJI गोगोई ने वर्किंग डे पर जजों की छुट्टी पर लगाया बैन
नई दिल्ली
अदालतों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने के लिए देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कार्यदिवस के दौरान 'नो लीव' (कोई छुट्टी नहीं) का फॉर्म्युला निकाला है। देश की न्यायपालिका की त्रिस्तरीय व्यवस्था में करोड़ों लंबित मामले इंसाफ की राह में रोड़ा बने हुए हैं। इस वजह से न्याय हासिल करने की कतार में खड़े लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
'तेज दवाओं' का परामर्श
3 अक्टूबर को देश के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट में लंबित करोड़ों मामलों का बोझ हल्का करने के लिए कदम उठाने के संकेत दिए थे। कार्यकाल शुरू होने के एक हफ्ते के भीतर उन्होंने प्रत्येक हाई कोर्ट के कलीजियम मेंबर्स (चीफ जस्टिस और दो सबसे सीनियर जज) से चर्चा की। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लंबित मुकदमों में कमी लाने के लिए कुछ 'तेज दवाओं' का परामर्श दिया।
'अनियमित जज न्यायिक कार्य से हटें'
सीजेआई गोगोई ने कड़वी डोज की सलाह के तौर पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को उन जजों को न्यायिक कार्य से हटाने को कहा, जो अदालती कार्यवाही के दौरान नियमित नहीं हैं। उन्होंने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को उन जजों के बारे में जानकारी देने को कहा, जो काम के दौरान अनुशासन की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे जजों से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होगा।
'वर्किंग डे पर छुट्टी नहीं'
हाई कोर्ट के किसी जज या निचली अदालत के किसी न्यायिक अधिकारी को आपात स्थिति को छोड़कर कार्य दिवस (वर्किंग डे) में छुट्टी मंजूर न करने पर जोर देने के अलावा जस्टिस गोगोई ने वर्किंग डे पर सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रहने को कहा है। क्योंकि इस वजह से अगले दिन की सुनवाई के दौरान सामने आनेवाले मामलों का वक्त जाया होता है। जस्टिस गोगोई केस फाइलों के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने जाते हैं और वह दलीलों के दौरान वकीलों को नई कहानी गढ़ने का मौका देने की बजाए उन पर सीधे तथ्यों की झड़ी लगाते हैं।
कार्यदिवस में एलटीसी लेने पर रोक
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एक आधिकारिक खत के जरिए सीजेआई ने अदालती कार्यदिवस के दौरान जजों के एलटीसी लेने पर भी रोक लगाई है। इसके चलते जजों को अपने पारिवारिक अवकाश को काफी पहले से प्लान करना होगा, साथ ही दूसरे जजों और चीफ जस्टिस के साथ छुट्टियों की उपलब्धता को लेकर सामंजस्य बनाना होगा।
वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के जजों को एक साल में तीन एलटीसी मिलती है, वहीं टॉप ब्यूरोक्रेट्स को चार साल के अंतराल में दो बार एलटीसी मिलती है। इससे पहले वर्ष 2013-14 में सीजेआई पी सदाशिवम ने अपने साथी जजों को कोर्ट के कार्यदिवस के दौरान विदेश दौरे न करने की सलाह दी थी।
निचली अदालतों में मॉनिटरिंग, भर्तियों पर जोर
काम में कड़े अनुशासन की नसीहत के बाद सीजेआई ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ जजों से न्यायपालिका में बड़े पैमाने पर खाली पदों को भरने के लिए फौरन कदम उठाने को कहा है। सीजेआई गोगोई ने जजों से कहा कि निचली अदालतों में केस के तेजी से निपटारे के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जरूरत है। अभी यह निगरानी तिमाही आधार पर होती है। उन्होंने जजों से ट्रायल अदालतों में मामलों के निपटारे के लिए रोजाना निगरानी के मेकनिजम की संभावनाएं तलाशने को कहा। देश की निचली अदालतों में करीब 2.6 करोड़ मामले लंबित हैं।
'5 साल पुरानी अपील फौरन लिस्ट हो'
हाई कोर्ट में लंबित मामलों में कमी लाने के लिए सीजेआई ने मुख्य न्यायाधीशों से ऐसे मुकदमों की फाइलें इकट्ठा करने के बाद ऐसे मामले खंगालने को कहा जो एक समयसीमा के बाद निष्प्रभावी हो गए हैं। सीजेआई ने कहा कि अगला कदम उन आपराधिक मामलों की अपील की पहचान होना चाहिए, जिनमें निचली अदालत से सजा होने के बाद आरोपी जेल में बंद हैं। जो मामले 5 या उससे ज्यादा वर्षों से लंबित हैं, उन्हें सुनवाई के लिए फौरन लिस्ट किया जाए। केस से संबंधित पक्षों की सुनवाई के बाद ऐसे मामलों का निपटारा हो। उन्होंने मुख्य न्यायाधीशों से इस कैटिगरी के मामलों का ब्योरा भेजने को कहा है।
सीजेआई ने इसके साथ ही हाई कोर्ट के कलीजियम को सलाह दी है कि जज की नियुक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित नाम को चुनें। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि मुख्य न्यायाधीश और दो वरिष्ठतम हाई कोर्ट जज किसी बाहरी दवाब से प्रभावित हुए बिना जजों का चुनाव करें।
न्यायपालिका पर मुकदमों का बोझ
सुप्रीम कोर्ट में करीब 55,000 मुकदमे लंबित
24 हाई कोर्ट में 32.4 लाख मामले अभी लंबित
निचली अदालतों में 2.77 करोड़ मामले लंबित
-
रायबरेली से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी
-
250 कश्मीरियों के लिए 'मददगार' बनी सीआरपीएफ की हेल्पलाइन
-
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
-
पुलवामा अटैक: मारुति सुजुकी के इंजिनियर भी जांच में जुटे, आतंकी मुदस्सिर की तलाश जारी
-
GST काउंसिल की बैठक कल, सस्ते मकान पर हो सकता है फैसला
-
जम्मू में तनाव के बाद रातो-रात हजारों कश्मीरियों का पलायन, पहुंचे घाटी
-
इस एक्टर ने की इमरान खान की तारीफ, लोग बोले- अब भारत आओ, सिखाते हैं सबक
-
महबूबा मुफ्ती ने इमरान खान को दिया जवाब, 'पठानकोट हमले के अपराधियों को अब तक नहीं दी गई सजा'
-
यूपी: शहीद की 10 वर्षीय बेटी ने लिया संकल्प, 'सेना में भर्ती होकर पिता की मौत का लूंगी बदला'
-
पाकिस्तान पीएम इमरान खान को अमरिंदर सिंह ने दी आतंकी मसूद अजहर को पकड़ने की चुनौती
-
पुलवामा हमले के पीछे जिसका ब्रेन, वह अब भी घाटी में छिपा बैठा है?
-
पुलवामा आतंकवादी हमले के लिए सेना जिम्मेदार: कांग्रेस नेता नूर बानो
-
पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क बढ़ाकर 200 फीसदी किया गया: जेटली
-
पुलवामा अटैक: पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, चैनल ने PSL को किया ब्लैकआउट
-
पुलवामा हमला: बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने भी भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
-
रेलवे TC ने PAK के लिए लगाए नारे, पहले निलंबन फिर हुआ अरेस्ट
-
पुलवामा हमले पर रामगोपाल बोले- हमले के लिए बीजेपी जिम्मेदार
-
बहावलपुर: पाकिस्तान का वो शहर जहां बैठा है पुलवामा हमले का गुनहगार मौलाना मसूद अजहर
-
25 KM के दायरे में फैला है टेरर हॉट बेड, NIA को गाजी की तलाश
-
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश