taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

महिला का दावा- 10 मिनट में लग गई दो बार वैक्सीन, राजस्थान में सामने आया हैरान करने वाला मामला

दौसा कोरोना संकट के बीच राजस्थान के दौसा में टीकाकरण के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब एक महिला लाभार्थी को 10 मिनट के अंदर ही वैक्सीन की दो डोज लगा दी गई। दरअसल, शुक्रवार को दौसा जिले में कुछ सेंटर्स पर 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीन लगाई जा रही थी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल बेरसी वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑफलाइन वैक्सीन के दौरान पूरा घटनाक्रम सामने आया। दौसा के वैक्सिनेशन सेंटर पर हुआ वाकया बताया जा रहा कि खेरवाल गांव की रहने वाली 43 वर्षीय किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची। जैसे ही किरण वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंची तो वहां मौजूद प्रतिनिधि ने उन्हें टीका लगा दिया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने लगी। वेरिफिकेशन के बाद उस स्वास्थ्यकर्मी ने फिर से किरण शर्मा को वैक्सीन की एक और डोज दूसरी बार लगा दी। कैसे लगी दो बार वैक्सीन, किरण शर्मा ने बताया महज 10 मिनट में ही दो डोज लगने के बाद महिला अपने घर आ गई। बताया जा रहा कि महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वैक्सीन एक बार लगेगी या दो बार। जैसे ही महिला ने घर आकर अपने पति रामचरण शर्मा को बताया कि उसके दो बार वैक्सीन लगी है तो परिवार के सभी सदस्य सन्न रह गए। महिला के स्वास्थ्य को लेकर परिजनों को चिंता, किरण को नहीं आई रात भर नींद परिजनों को किरण के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी। हालांकि, शुक्रवार की दोपहर से लेकर शनिवार की सुबह तक महिला में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया। फिर भी 10 मिनट में दो डोज लगने से किरण शर्मा घबराई हुई हैं। उन्हें रात भर नींद नहीं आई और हल्का बुखार भी है। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल बेरसी के कर्मियों का कहना है कि उन्होंने किसी को भी दो बार डोज नहीं लगाई है। सीएचसी प्रभारी ने पूरे मामले में क्या कहा, जानिए सीएचसी प्रभारी डॉ नीलम मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि किरण शर्मा के वैक्सीन लगाने के लिए पिंच किया तो ब्लड आ गया। जिसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद वापस पिंच किया गया और वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी प्रभारी दो बार वैक्सीन नहीं लगने का दावा करते हुए नजर आए लेकिन पीड़ित महिला ने जो आपबीती सुनाई उससे यह लग रहा है कि उसे दो बार वैक्सीन लगाई गई है चाहे यह गफलत में ही हुआ हो।

Top News