बंगाल में अब कांग्रेस-TMC के बीच खूनी संघर्ष, तृणमूल के 3 कार्यकर्ताओं की मौत

नई दिल्ली, 15 जून 2019, लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही.पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की कई खबरें आईं और अब कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबर है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. ये घटना शुक्रवार रात की है. टीएमसी कार्यकर्ता खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के मुर्शिदाबाद स्थित घर पर बीती रात बम फेंक दिया गया था. इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई. खैरुद्दीन के बेटे ने कहा कि हम सो रहे थे, तभी अचानक घर पर बम से हमला हुआ. उन्होंने हमारे पिता पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे चाचा की भी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने इस हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है.

Top News