taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

गांवों में कहीं नशा बिक रहा हो तो इसकी जानकारी दें, आमजन के सहयोग से ही जिले को नशा मुक्त बनाना संभव- कलक्टर

हनुमानगढ़, 31 दिसंबर। जिले को नशा मुक्त बनाने को लेकर पुलिस द्वारा प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे ऑपरेशन संजीवनी को लेकर गुरूवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में नशे की समस्या बहुत बड़ी है। जब तक आम आदमी इसको लेकर जागरूक नहीं होगा। तब तक इससे हम छुटकारा नहीं पा सकेंगे। गांव में अगर कहीं नशा बिक रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी को दें ताकि कड़ा कार्रवाई की जा सके। उन्होने कहा कि नशा बाहर से आकर कहीं बिके नहीं। इसको हमें इंशोर करना है। साथ ही कहा कि जो लोग नशा करते हैं उन्हें नशा छुड़ाने के लिए नशे करने वाले को नशा छोड़ने को लेकर मोटिवेट करना होगा। इसकी शुरूआत टिब्बी की सूरेवाला में 2 जनवरी को नशा मुक्ति कैंप लगाकर की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के साथ साथ सभी सामाजिक संगठन भी साथ आएं और समाज में ये मैसेज दें कि नशा बुरी चीज है। नशी नहीं करना चाहिए।इससे कुछ लोग सेल्फ मोटिवेट होकर भी नशा छोड़ सकते हैं। और जो नहीं छोड़ पा रहे हैं उनका मेडिकल ट्रीटमेंट और फोलोअप के जरिए इलाज किया जाएगा। बैठक में एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि जिले में नशा रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन भरसक प्रयास कर रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल नशा रोकने को लेकर ज्यादा केस दर्ज किए गए। बड़ी संख्या में नशा जब्त भी किया गया। लेकिन नशे से तब तक छुटकारा नहीं पा सकेंगे जब तक आमजन की इसमें भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो जाएगी। जिले में कहीं भी कोई नशा बिकता, ये बेचता मिले तो इसकी जानकारी स्थानीय थाने या ऑफिस में ना देना चाहें तो सीधे एसपी, एडीश्नल एसपी को फोन कर बता सकते हैं। फोन करने वाले या जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बैठक में एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस ने कहा कि हम नशा बेचने वालों को चिन्हित कर रहे हैं। जल्द ही उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने नशा करने वालों की समय समय पर कांउसलिंग करने और उसका फोलोअप लेने की जरूरत बताई। सीनियर मनोचिकित्सक डॉ बीके शर्मा ने बताया कि शाम को 5 से रात 9 बजे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। लिहाजा इस समय में पुलिस और प्रशासन के अधिकारीगण नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही कहा कि नशा छोड़ने वाले के साथ साथ उसके परिजनों को हमें समझाना होगा। तभी हम नशे को छुड़ा पाएंगे। उद्योगपति श्री जयपाल जैन ने कहा कि सबके सहयोग से ही हम नशे के खिलाफ अभियान चला सकते हैं। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के श्री खजान चंद ने कहा कि कैमिस्ट एसोसिएशन ऑपरेशन संजीवनी में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है। पुलिस और प्रशासन उन्हें जो जिम्मेदारी देगा उसे पूरी शिद्दत से निभाएंगे। मनोचिकित्सक डॉ ओपी सोलंकी ने कहा कि शिविर में काउंसलिंग के साथ साथ लोगों को नशा छोड़ने के लिए मोटिवेट किया जाएगा। एडवोकेट श्री विजय चौहान ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर वे कैंप लगाते रहते हैं। झुग्गी बस्तियों इत्यादि में जहां भी पुलिस-प्रशासन कहेगा। वे शिविर लगाने को तैयार हैं। सूरेवाला में 2 जनवरी को लगेगा पहला नशा मुक्ति शिविर- बैठक में एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस ने बताया कि ऑपरेशन संजीवनी के तहत टिब्बी के सूरेवाला में नशा मुक्ति को लेकर पहला शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय में लगाया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इस शिविर मे ंआमंत्रित किया गया है। शिविर में लघु फिल्म, पोस्टर वितरण, नुक्कड़ नाटक, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, सामुहिक शपथ का आयोजन किया जाएगा। शिविर का नोडल अधिकारी एडीश्नल एसपी को बनाया गया है। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एसपी श्रीमती राशि डोगार, एडीएश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ बीके शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ ओपी सोलंकी, ट्रेफिक थाना इंचार्ज श्री अनिल चिंदा, उद्योगपति श्री शिवशंकर खड़गावत, उद्योगपति श्री जयपाल जैन, कैमिस्ट एसोसिएशन के श्री खजानचंद, एडवोकेट श्री विजय सिंह चौहान, मानव उत्थान संस्थान के श्री लाधू सिंह भाटी, श्री प्रेम सेतिया श्री राजेश बंसल, श्री इंद्रसिंह, श्री मोहन सिंह समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Top News