तमिलिसई सौंदराजन: तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष से तेलंगाना की राज्यपाल तक, जानें सबकुछ

हैदराबाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष तमिलिसई सौंदराजन को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। वह अब ईएसएल नरसिंहन की जगह राज्यपाल का कामकाज संभालेंगी। नरसिंहन तकरीबन एक दशक तक संयुक्त आंध्र प्रदेश के गवर्नर और दो साल तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रह चुके हैं। उनके नाम आंध्र प्रदेश के लंबे समय तक राज्यपाल रहने का रेकॉर्ड दर्ज है। सौंदराजन तमिलनाडु से पहली महिला गवर्नर होंगी। वह फिलहाल तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष है और उनका कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है। 2014 में पी राधाकृष्णन के इस्तीफा देने के बाद सौंदराजन तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष चुनी गई थीं। राजनीति में आने से पहले सौंदराजन पेशे से फिजिशियन थीं। 1999 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और अपने करियर की शुरुआत साउथ चेन्नै जिला मेडिकल विंग के सचिव के रूप में की थी। आरएसएस बैकग्राउंड से न होते हुए भी बीजेपी की स्टार कैंपेनर इसके बाद सौंदराजन को बीजेपी में अलग-अलग पदों में नियुक्त किया गया। सौंदराजन तमिलनाडु कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी अनंतन की बेटी हैं। उनके परिवार में सभी कांग्रेस के सदस्य थे। आरएसएस बैकग्राउंड से न होते हुए भी सौंदराजन 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी की स्टार कैंपेनर रहीं। आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं नरसिंहन हालांकि पिछले दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव सौंदराजन के लिए असफल रहे जिसमें उन्हें शिकस्त मिली। बात करें तेलंगाना के मौजूदा गवर्नर की तो नैशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र नरसिंहन 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। अलग-अलग स्थानों में पोस्टिंग के बाद 1972 में वह खुफिया एजेंसी में शामिल हो गए और रिटायर होने तक वहीं बने रहे।

Top News