taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

सुप्रीम कोर्ट में आया विकास दुबे का जिक्र, शख्स से बोले चीफ जस्टिस- दुबे जैसे खतरनाक हो, जमानत नहीं मिलेगी

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। एक अपराधी जिसपर 8 आपराधिक मामले दर्ज थे उसको सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि तुम खतरनाक आदमी हो, तुम्हें जमानत नहीं मिल सकती। सुप्रीम कोर्ट ने विकास दुबे का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों को मिल रही जमानत पर यूपी सरकार अभी भी परेशान है। आगे कहा कि विकास दुबे जो जमानत पर ही बाहर था उसने क्या किया वह सबने देखा। तुम खतरनाक आदमी हो सुप्रीम कोर्ट में एक अपराधी जिसपर 8 मामले दर्ज थे उसने जमानत की अर्जी लगाई। उसे कोर्ट ने जमानत नहीं दी और कहा कि तुम एक खतरनाक आदमी हो तुम्हें जमानत नही दी जा सकती। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा ऐसे व्यक्ति को रिहा करने में खतरे है जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं। आया विकास दुबे का जिक्र इसके बाद कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध का जिक्र किया। कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिल रही जमानत से राज्य सरकार भी तंग है। फिर विकास दुबे का जिक्र करते हुए कोर्ट ने कहा कि 64 आपराधिक मामलों वाले एक अपराधी ( विकास दुबे) को जमानत पर रिहा किया गया था जिससे सबने देखा क्या हुआ।

Top News