taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

बजट 2020 को लेकर पीएम मोदी ने मांगी जनता की राय, यहां दें अपनी सलाह

नई दिल्ली बजट पेश करने में मात्र तीन सप्ताह का समय रह गया है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जनता से उनकी राय मांगी है। 5 जनवरी को MyGov हैंडल से बजट को लेकर ट्वीट कर किसान की हालत और शिक्षा में सुधार के संबंध में सुझाव मांगे गए थे। पीएम ने आज इसे रिट्वीट किया है। पीएम मोदी ने जनता से मांगी उनकी राय आज सुबह किए गए इस रिट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बजट देश की 130 करोड़ आबादी की आकांक्षा होती है और यह देश को विकास को ओर ले जाना वाला होता है। मैं देश की जनता को आमंत्रित करता हूं कि वे बजट के लिए अपने सुझाव MyGov पर दें। सुबह 11 बजे तक इस ट्वीट को 17.4 हजार लाइक्स और 3.9 हजार रिट्वीट किया जा चुका है। उद्योगपतियों से मिले पीएम मोदी पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 11 बड़े उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य, बेरोजगारी की समस्या को दूर करना, आर्थिक सुस्ती में तेजी लाना और निवेश को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई थी। मुलाकात में कहा गया कि सरकार उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है। कॉर्पोरेट टैक्स की दर अपने निचले स्तर पर है। गलत काम करने वाले उद्योगपतियों के खिलाफ कार्रवाई का यह मतलब नहीं है कि सरकार उद्योगपतियों के खिलाफ है। 5 फीसदी रह सकती है विकास दर मंगलवार को जारी एक सरकारी डेटा के मुताबिक, जीडीपी ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष में 5% रह सकती है जो पिछले 11 साल में सबसे कम होगी। 2009 में आर्थिक सुस्ती के बाद यह विकास की सबसे कम दर होगी। दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट घटकर 4.5 फीसदी तक पहुंच गया था। सीएसओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी छमाही में जारी सुस्ती में मामूली सुधार होगा या नहीं भी हो सकता है।

Top News