taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

पाकिस्तान: खादिम रिजवी का विवादित बयान, 'जिन्हें सिखों से मोहब्बत है, अमृतसर चले जाएं'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की तहरीके लब्बैक पार्टी के नेता खादिम हुसैन रिजवी ने करतारपुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. रिजवी ने कहा है कि जिन्हें सिखों से इतनी मोहब्बत है वे लोग सीमा पार करके अमृतसर चले जाएं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जनरल बाजवा का नाम लिए बिना रिजवी ने कहा, सिखों की यूनिवर्सिटी खोलने के लिए पाकिस्तान नहीं बना. यह देश दीन का तख्त पर बैठाने के लिए बना है. सिखों को खुश करने के लिए पाकिस्तान नहीं बना. जिसको सिखों से बहुत ही प्यार है, वह अमृतसर चला जाए.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया. यह सात दशक में भारत व पाकिस्तान के बीच पहला धार्मिक संपर्क है. दरबार साहिब गुरुद्वारा को करतारपुर साहिब के नाम से भी जानते हैं. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के अंतिम समय यहीं पर गुजारे थे, जो अब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में है.zee news

Top News