taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चाकू लेकर संसद में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है। संसद परिसर में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। संदिग्ध शख्स के पास चाकू बरामद किया गया है। परिसर में जाने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गेट नंबर पर पकड़ा। संदिग्ध व्यक्ति जेल में बंद रेप आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थक है। संसद की सुरक्षा सेंध लगाने की कोशिश कर रहे युवक को दिल्ली पुलिस संसद भवन थाने लेकर गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का नाम सागर इंसां हैं, जो दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहता है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी राम रहीम के समर्थन में नारे लगा रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक स्प्लेंडर बाइक से संसद भवन तक पहुंचा था। उसकी बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। संसद में वह किसलिए आया था और परिसर के अंदर जाने का क्या उद्देश्य था, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Top News