वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में अब 25 प्रत्याशी, 5 ने लिए नाम वापस

वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए देशभर से 102 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें से 71 का परचा जांच के बाद खारिज कर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में 30 उम्मीदवार बचे। अब इनमें से भी 5 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब पीएम मोदी के सामने चुनावी अखाड़े में 25 प्रत्याशी बचे हैं। सातवें चरण में 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन श्याम नन्दन (जनता पार्टी), अर्जुन राम शंकर (जन संघर्ष विराट पार्टी), राजेन्द्र गांधी (निर्दल), राजकुमार सोनी (निर्दल) और संजय विश्वकर्मा (कांशीराम बहुजन दल) ने अपना-अपना पर्चा वापस ले लिया। इस प्रकार अब वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी को लेकर 26 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा के उपसभापति रहे श्यामलाल यादव की बहू शालिनी यादव को समाजवादी पार्टी ने यहां पीएम के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया था। पर, पार्टी के एक धड़े के विरोध के चलते अंतिम समय में एसपी ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाकर परचा भरा दिया था। पर, अब तेज बहादुर का पर्चा चुनाव आयोग की तरफ से खारिज होने के बाद शालिनी स्वत: ही गठबंधन की उम्मीदवार बन गई हैं।

Top News