taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

दिल्ली में महिला पत्रकार पर फायरिंग, कार के शीशे पर अंडे फेंक रोकने की कोशिश

नई दिल्ली, 23 जून 2019, पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में रविवार रात कुछ नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला किया. महिला रात 12.30 बजे अपने घर लौट रही थीं, इसी बीच उनकी कार पर फायरिंग की गई और कुछ कच्चे अंडे भी फेंके गए. महिला पत्रकार नोएडा में एक मीडिया चैनल में काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक हमला पारिवारिक रंजिश के चलते हो सकता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महिला पत्रकार मिताली चंदोला नोएडा में एक न्यूज चैनल में काम करती हैं. रविवार रात लगभग 12.30 बजे अशोक नगर में वे अपनी ह्यून्डै आई20 कार ड्राइव कर घर जा रही थीं. इसी दौरान उनपर हमला किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक मारुति स्वीफ्ट कार ने उनकी गाड़ी को अचानक ओवरटेक किया और दो गोलियां बरसाईं. उनकी कार के शीशे पर कच्चे अंडे भी फेंके गए. महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, 'दो नकाबपोश बदमाशों ने पहले मेरी गाड़ी पर अंडे फेंके. इतना कुछ के बावजूद मैं नहीं रुकी तो मेरे ऊपर दो फायरिंग की गई.' घटना रविवार रात 12.30 बजे धर्मशीला नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नजदीक हुई. घटना के बारे में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, 'उन्हें (महिला पत्रकार) बांह में गोली लगी है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. पहली नजर में यह घटना पारिवारिक रंजीश से जुड़ी हुई जान पड़ती है.'

Top News