देश में अब तक कितने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट? ICMR ने जारी किया डेटा

नई दिल्ली, 09 अप्रैल 2020, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 700 अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हर किसी के मन में सवाल है कि अब तक पूरे भारत में किसने लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं? इसका जवाब इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बुधवार को जारी कर दिया है. आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में 8 अप्रैल तक 1 लाख 27 हजार 919 लोगों को टेस्ट किया जा चुका है. इसमें से 5114 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बुधवार को देश के अलग-अलग टेस्टिंग लैब में 13,143 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 320 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. भारत में अब तक 118 टेस्टिंग लैब में कोरोना की जांच हो रही है. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 274 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है. हालांकि, 411 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में मरीजों की संख्या 714 हो चुकी है, जबकि 45 की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं. दिल्ली में अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से 361 लोग संक्रमित हैं. मध्य प्रदेश में 341 लोग कोरोना संक्रमित हैं. तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 मामले सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में 427 लोग संक्रमित हैं. केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 99 केस हैं. पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख को पार कर गई है, जबकि 88 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Top News