taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

वाराणसी से ISI एजेंट गिरफ्तार, PAK में हैंडलर्स को दे रहा था भारत से जुड़ी जानकारी

वाराणसी, 20 जनवरी 2020,उत्तर प्रदेश ATS ने मिलिट्री इंटेलीजेंस के साथ साझा ऑपरेशन में वाराणसी से एक संदिग्ध ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. ‘मोहम्मद राशिद’ नाम का यह युवक मार्च 2019 से पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को सूचनाएं दे रहा था. जुलाई 2019 में मिलिट्री इंटेलीजेंस को इनपुट मिले कि वाराणसी से एक युवक वॉट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को महत्वपूर्ण सूचनाएं भेज रहा है. इसके बाद युवक की गतिविधियों पर कई महीने तक नज़र रखी गई. इस काम में केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद ली गई. बनाई गई साझा टीम अंतत: मिलिट्री इंटेलीजेंस और यूपी एटीएस की एक साझा टीम बनाई गई. कई महीनों की निगरानी और संदिग्धों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद साफ हो गया कि मोहम्मद राशिद ही पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहा था. राशिद को 16 जनवरी 2020 को पूछताछ के लिए बुलाया गया. राशिद के मोबाइल की जांच से स्पष्ट हो गया कि राशिद का पाक खुफिया एजेंसी के साथ जुड़ाव है. राशिद को कल 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. 23 वर्षीय राशिद अपने नाना और मामा के साथ वाराणसी ज़िले के चंदौली में रह रहा था. राशिद के माता-पिता ने तलाक लेने के बाद दोबारा शादी कर ली थी. राशिद ने आठवीं तक पढ़ाई की. इसके बाद उसने वाराणसी में दर्जी की दुकान और दवाओं के स्टोर पर नौकरी की. बाद में वो फ्लेक्सी साइनबोर्ड बनाने लगा.

Top News