कश्मीरियों को LG का आश्वासन- आपकी जमीन और नौकरियों का रखा जाएगा ख्याल

श्रीनगर, 18 जनवरी 2020,जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी जमीन और नौकरियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने दावा किया है कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों का ख्याल प्रशासन रखेगा. उपराज्यपाल मुर्मू ने कहा कि सरकार संविधान के 73 और 74वें संशोधनों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे स्वशासन के जरिए स्थानीय समस्याओं का निपटारा हो सके. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पास म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 2000 से ही था, लेकिन लेकिन इस दिशा में काम नहीं किया गया. जम्मू म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के पार्षदों से बात करते हुए डोमिसाइल राइट्स से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं. उपराज्यपाल ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि केंद्रशासित प्रदेश की सरकार बीडीसी की तर्ज पर उन्हें भी पूर्ववर्ती वारंट देने का काम कर रही है. उन्होंने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए रेवेन्यू जेनरेट करने के मॉडल पर भी चर्चा की. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद प्रदेश के निवासी अपने अधिकारों को लेकर चिंतित रहे हैं. अब उपराज्यपाल ने पार्षदों के साथ मुलाकात में प्रदेश के नागरिकों की चिंता दूर करने का प्रयास किया है.

Top News