बॉर्डर पर BAT का 'बुजदिल प्लान' बेनकाब! पाकिस्तान के हर मंसूबे को ध्वस्त करेगा हिंदुस्तान

नई दिल्ली: देश के दुश्मन हर वक्त इसी ताक में रहते हैं कि कब पलक झपके और वो अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे. बॉर्डर पर पाकिस्तान की छटपटाहट देखने को मिल रही है. कश्मीर में आतंकी मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने में नाकाम कंगाल और खास्ताहाल पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के खिलाफ आतंकिस्तान फिर नई साजिश रच रहा है. भारतीय सेना के ऊपर छिपकर हमले करने के लिए पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के साथ मिलकर नई तैयारी कर रही है. इसके लिए पाकिस्तानी अफसरों ने आतंकवादियों के साथ की बैठकें की है. योजना LOC पर बड़े पैमाने पर आईईडी लगाने और BAT हमलों की है. 8 जनवरी को एक बडे अधिकारी ब्रिगेडियर आसिम खान ने कोटली में सेना के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में 3 पीओके ब्रिगेड के कमॉडिंग ऑफिसरो ने हिस्सा लिया. बैठक में 26 जनवरी से पहले पहले एलओसी पर ज़्यादा से ज़्यादा आईईडी लगाने का फ़रमान जारी किया. आतंकवादियों के अलावा SSG कमांडो को इस काम में लगाया गया है.इससे पहले कोटली में ही 22 दिसंबर को भी एक बैठक बुलाई गई था. इस बैठक में भारतीय सेना पर हमलों के लिए नए तरीक़े इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई गई थी. जीओसी 23 इन्फ्रेंटी डिविज़न और लश्कर कमांडर आसिफ कारी 2,3 और 4 पीओके ब्रिगेड के कमांडर शामिल हुए थे. BAT हमलों की ज़िम्मेदारी 3 POK ब्रिगेड को दी गई है. 8 जनवरी को सेना के दो पोर्टरों को बैट एक्शन में मारा था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक केजी सैक्टर की दूसरी ओर पाकिस्तान की पोस्ट बेनज़ीर पर 5 लश्कर के आतंकी एसएसजी कमांडों के साथ बैट एक्शन की फिराक में हैं. बीजी सेक्टर के दूसरी ओर जब्रान पोस्ट पर जैश के आतंकी भारतीय सेना पर बैट एक्शन की तैयारी में हैं.

Top News