फांसी में देरी पर केजरीवाल बोले, हमने समय पर फैसले लिए, निर्भया की मां का जवाब- हमने किया आपका काम

नई दिल्ली निर्भया के परिजनों की ओर से फांसी में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 2012 में दिल्ली में हुए जघन्य गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर कहा कि हमने अपने काम घंटों के अंदर पूरा किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार के तहत जो भी काम होना था, वह हमने घंटों के अंदर पूरा कर दिया था।' यही नहीं अपनी सरकार पर लग रहे आरोपों पर निर्भया के परिजनों को लेकर उन्होंने कहा, 'समझ का कुछ अभाव हो सकता है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें भ्रमित किया जा रहा हो।' लिखें अब केजरीवाल की इस टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से निर्भया की मां ने जवाब दिया है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे गलत करार देते हुए कहा, 'यह बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया, 7 साल हो गए घटना हुए, 2.5 साल हो गए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए। 18 महीने हो गए रिव्यू पिटिशन खारिज हुए, जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था, वह काम हमने किया।' बता दें कि केजरीवाल ने निर्भया के परिजनों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि हमने इस केस से जुड़े किसी भी काम में देरी नहीं की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इस पूरे केस में मुश्किल से ही कोई भूमिका थी।'आप' के संयोजक ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस मामले में सीमित भूमिका ही थी। हम खुद चाहते हैं कि दोषियों को जल्द फांसी हो। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके चलते इसमें देरी हुई। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह निर्भया के पिता ने चैनल टाइम्स नाउ से कहा था कि दिल्ली सरकार तब तक सोई रही, जब तक हम लोग नहीं आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आखिर दिल्ली सरकार ने जेल अथॉरिटी से पहले क्यों नहीं कहा था कि आप फांसी के लिए नोटिस जारी कीजिए। तब तक उन्होंने जेल प्रशासन से कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यदि इलेक्शन से पहले कोई फैसला नहीं आता है तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल होंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने के लिए निर्भया केस का इस्तेमाल किया।

Top News