J&K: डोडा में हिज्बुल कमांडर को सेना ने मुठभेड़ में किया ढेर

जम्मू/डोडा जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना ने एक बड़ी मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर हारुन हफाज को मार गिराया है। डोडा के गोंदाना इलाके में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में हारुन को ढेर किया गया है। हारुन पर पूर्व में जम्मू-कश्मीर की कई आतंकी वारदातों में शामिल होने का आरोप था। सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को सुबह हारुन के डोडा में छिपे होने की सूचना मिली थी। खुफिया इनपुट्स के आधार पर ही सेना ने गोंदाना में बड़ा तलाशी अभियान चलाया था। सेना की सख्त घेराबंदी के बीच हारुन ने फायरिंग कर मौके से भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। A++ श्रेणी का आतंकी था हारुन हारुन के पास से एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, 73 कारतूस, एक चीनी ग्रेनेड और एक रेडियो सेट बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, हारुन A++ श्रेणी का आतंकी था और उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। हथियार लूट और हत्या की वारदातों में आया नाम सैन्य अधिकारियों के अनुसार, हारुन राज्य में हुई तमाम आतंकी वारदातों में शामिल था। इसके अलावा हथियार लूट और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या के मामलों में भी उसका नाम सामने आया था। हारुन किश्तवाड़ के हिज्बुल कमांडर ओसामा जावेद के साथ इस इलाके में आतंकी गतिविधियां चलाया करता था। कुछ दिनों पहले ओसामा को सेना ने रामबन में हुई एक मुठभेड़ के दौरान ही मार गिराया था।

Top News