अमित शाह की रैली से पहले खूंटी में नक्सलियों ने उड़ाया BJP ऑफिस

नई दिल्ली, 03 मई 2019,लोकसभा चुनाव प्रचार के दौर के बीच नक्सलियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में धमाके के 2 दिन बाद अब झारखंड के जमशेदपुर में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव कार्यालय को बम से उड़ा दिया है. यह धमाका खूंटी लोकसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले खरसावां में है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज चुनावी रैली के लिए खूंटी पहुंचने वाले हैं. नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खरसावां स्थित चुनाव कार्यालय को उड़ाने के बाद पार्टी के चुनाव प्रचार वाहन में बैठे लोगों की पिटाई भी कर दी. नक्सलियों के इस धमाके के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. अर्जुन मुंडा यहां से बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं. अमित शाह आज झारखंड दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड दौरे पर हैं और वहां वह 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कोडरमा के बाद अमित शाह सवा 2 बजे खूंटी के कचहरी मैदान चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. झारखंड में 7 चरणों में से अंतिम 4 चरणों में मतदान कराया जाना है, जिसमें खूंटी में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना है. इस चरण में खूंटी के अलावा कोडरमा, रांची और हजारीबाग में भी मतदान होना है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने झारखंड में 14 में से 12 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि 2 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जीत हासिल हुई थी. इससे पहले मजदूर दिवस यानी 1 मई को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में धमाका कर 15 कमांडो समेत 16 लोगों की हत्या कर दी थी. गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस की गाड़ी पर हमला करने से पहले सुबह एक निर्माणाधीन सड़क के पास रखी करीब 2 दर्जन मशीनों और गाड़ियों में आग लगा दी थी. खूंटी लोकसभा सीट झारखंड में बीजेपी के लिए प्रतिष्ठित सीटों में से एक है. खूंटी से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बीजेपी के उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा है. राज्य के 14 लोकसभा सीटों में शामिल खूंटी सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने करिया मुंडा का टिकट काटकर अर्जुन मुंडा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में करिया मुंडा ने जीत हासिल की थी. खरसावां के शहीद मैदान में पार्टी सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने 2 दिन पहले बुधवार को अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.

Top News