प्रबल पटेल के समर्थन में आए शिवराज चौहान-बोले, गिरफ्तारी गलत

भोपाल, 23 जून 2019, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल के समर्थन में उतर आए हैं. प्रबल पटेल समेत सात लोगों को गोली चलाने और मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्रह्लाद पटेल के भाई और बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल पर भी मामला दर्ज किया गया है. मोनू पटेल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल फरार है. शिवराज सिंह चौहान ने प्रबल पटेल की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पुलिस ने प्रबल को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि वह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बेटा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रबल पटेल मौका-ए-वारदात पर मौजूद ही नहीं था. उसकी गिरफ्तारी गलत है. असल में, पुलिस के मुताबिक, गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों का केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल से झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ा तो दोनों ओर से मारपीट हुई और गोली भी चली, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. उसे जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि नौनी के रहने वाले हिमांशु राठौर ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा कि 17 जून को वह अपने दोस्त राहुल राजपूत के साथ गांव कमोद स्थित प्रखर गार्डन में एक शादी में आया था. बाइक से लौटते वक्त बैलहाई गांव में रात करीब 11.30 बजे सुरेंद्र राय के घर के सामने प्रबल पटेल, दुर्गेश पटेल, सौरभ पटेल व उनके साथियों ने उन्हें गालियां दीं. जब उन्होंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद दोनों को प्रबल और उसके साथी अलग-अलग बाइक से किसी जगह पर ले गए और फिर मारपीट की और गोली चलाई. इसमें एक शख्स घायल हो गया. दूसरी ओर प्रह्लाद पटेल के भाई और विधायक जालम सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रबल और मोनू के गोटेगांव से बाहर होने का दावा किया और कहा कि दोनों को बेवजह फंसाया गया है. इस मामले पर प्रह्लाद पटेल ने कहा, जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. कानून अपना काम करेगा. मैं इस बारे में ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता.

Top News