taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

केजरीवाल इस्तीफा दें या जेल से चलाएं सरकार? दिल्ली की जनता से पूछेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की जनता के बीच जनमत संग्रह कराएगी। वह जनता से पूछेगी कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए। राजधानी में नुक्कड़ सभाओं के जरिये भी रायशुमारी होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज AAP पार्षदों और नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया। शराब घोटाले की जांच की आंच सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। आप के तमाम नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि उन्‍हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मामले मे प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही आप के कई नेताओं को गिरफ्तार कर चुका है। अब उसके निशाने पर सीएम केजरीवाल हैं। ईडी ने उन्‍हें 2 नवंबर को तलब किया था। हालांकि, समन में कुछ खामियों का जिक्र कर वह पेशी में नहीं गए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मंगलवार को AAP पार्षदों और नेताओं के साथ बैठक हुई। इसमें दिल्‍ली की जनता के बीच जनमत संग्रह कराने का फैसला लिया गया। यह तय हुआ कि पार्षद दिल्ली की जनता से पूछेंगे कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए। दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं के जरिये भी लोगों की राय ली जाएगी। इसके पहले सोमवार को भी अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के दौरान सभी विधायकों ने एक सुर में कहा था कि अगर दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो सरकार जेल से चलेगी। पार्टी के सभी नेताओं ने केजरीवाल से सीएम बने रहने का आग्रह किया था।

Top News