taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

'AAP को तोड़कर भाजपा में आ जाओ तो...', सिसोदिया ने कहा- मझे आया ऑफर, बीजेपी बोली- जिसके नीयत में खोट उसे कौन तोड़ पाएगा

नई दिल्ली: नई शराब नीति जबसे जांच के घेरे में आई है भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार पर अटैकिंग पोजिशन पर है। मनीष सिसोदिया पर सीबीआई जांच के बाद वह और मुखर है। इस बीच मनीष सिसोदिया के सोमवार को किए ट्वीट ने दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मचा दिया। सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे बीजेपी ने कहा है कि आप को तोड़कर मेरे साथ आ जाओ तुम्हारे खिलाफ ED-CBI के सारे केस बंद कर देंगे। सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया ने सिसोदिया के दावे का जवाब देते हुए कहा कि जिसकी नीयत में खोट है उसे कौन तोड़ पाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल केजरीवाल जिसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं वह जेल जरूर जाता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर का घेराव भी किया। मनीष सिसोदिया का दावा और बीजेपी का जवाब मनीष सिसोदिया के बीजेपी से ऑफर वाली बात पर बीजेपी की ओर से प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका जवाब दिया। भाटिया ने कहा कि जिनकी नीयत में खोट है उसे भला कौन तोड़ पाएगा। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया जी कहते हैं, मैं झुकुंगा नहीं। अरविंद केजरीवाल जी सिसोदिया जी को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं। आजकल जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट केजरीवाल जी देते हैं, तो वो जेल जरूर जाता है। विवेचना के बाद आप कानून के सामने झुकेंगे भी और आपका भ्रष्टाचार रुकेगा भी। 'केजरीवाल और सिसोदिया के पास कोई जवाब नहीं है' गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को भाजपा पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है। ये स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जनता के प्रश्नों के कोई उत्तर नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी अगर आप ईमानदार हो तो जो जनता प्रश्न पूछ रही है उसका उत्तर आप दे दीजिए। 24 घंटे बाद उत्तर में आया एक ट्वीट और उसमें भी वही अनर्गल बातें।उनका सीधा निशाना दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर था। मनीष सिसोदिया ने कौन से ऑफर की बात कही थी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात दौरै पर निकलने के पहले एक ट्वीट किया। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - 'आप' छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे।’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा। मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं। जो करना है कर लो।’ आपको बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के घर पर छापा मारा था।

Top News