taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

गहलोत सरकार पर बरसे बीजेपी नेता कटारिया, बोले- फोन टैपिंग का कोई अधिकार नहीं

जयपुर, 17 जुलाई 2020,राजस्थान की राजनीतिक उठापठक के बीच आज बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया और राजेन्द्र राठौड़ ने अपनी पार्टी का बचाव तो किया ही साथ ही साथ गहलोत सरकार से कुछ सवाल भी किए गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "एसओजी द्वारा दो लोगों को पकड़ा गया और इनको भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग कहा गया. उनके बारे में पूछताछ भी हो गई, वो जेसी भी हो गए. एसओजी ने उनके बारे में क्या तथ्य इकट्ठा किए, इसके बारे में अगर आप कुछ आगे बढ़ना चाहते हो तो बताओ कि बीजेपी का इन्वॉल्वमेंट कहां है कहां नहीं है." अशोक सिंह के बारे में बात करते हुए कटारिया ने कहा, "मेरे क्षेत्र में अशोक सिंह के बारे में बताते हैं कि वो बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. मैं 40 साल से उस जिले की बैठकों में जा रहा हूं. जब 12 लोगों की बैठकें करता तब भी और आज भी. मैंने मेरे जिले की बैठक में अशोक सिंह को कभी नहीं देखा. कोई बड़ा लीडर आ जाता हो और वो मंच पर आकर फोटो खिंचा लेते हों तो मैं नहीं कह सकता, लेकिन उसमें भी बीजेपी का इन्वॉल्वमेंट कहकर बीजेपी को रगड़ने की कोशिश की. जब एसओजी आपके पास है. जांच आप कर रहे हो. पूछताछ के बाद आपने उसको जेसी कर दिया. अगर कोई तथ्य मिले तो बताओ ना." कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कटारिया ने कहा, "वैसे का वैसा सेम ड्रामा अब गजेन्द्र सिंह जी को जोड़कर, बीजेपी को जोड़ने का दुस्साहस किया गया है. यह प्रमाणित है कि यह झगड़ा आपके आपस का है. और वह इस सीमा तक चला गया कि एकदूसरे ने एकदूसरे के खिलाफ तलवारें खींचकर इतने हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया. जिनके साथ वर्षों तक काम किया और जिन्होंने संगठन की दुआएं दी थीं, आज वो आदमी इतना निकृष्ट हो गया. तो इतने दिन तक साथ में क्या कर रहे थे. केवल जब स्वार्थ पर चोट पड़ती है तो आवाज उठाते हैं." पीसी के दौरान सवाल उठाते हुए कटारियाने कहा, "मैं कहता हूं कि कोई भी मेरा वीडियो क्लिक कर ले और आप मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दें, ऐसा संभव है. पुलिस डिपार्टमेंट के परमिशन के आधार पर कोई टैपिंग नहीं हो सकता. बिना गृह मंत्रालय की स्वीकृत के किसी भी व्यक्ति का फोन टैपिंग नहीं हो सकता. उसके लिए बाकायदा फाइल चलाकर परमिशन लेना होता है. एसीबी भी ऐसे ही स्वीकृति लेने के बाद आगे का काम बढ़ाती है." कटारिया ने आगे कहा, "आजकल जो हालात हैं, मुझे किसी हंसती हुई लड़की के साथ जोड़कर दिखा देंगे कि देखो गुलाब चंद कटारिया का चरित्र कैसा है. क्या यह सही है. इस तरह की टैपिंग का कोई अधिकार है. किस अधिकार से आपने ये टैपिंग की और उस टैपिंग के आधार पर गजेन्द्र सिंह जी को जोड़ने की कोशिश की. आप किसी मेरे पुराने साथी को कुछ सिखा-पढ़ा कर बोलो कि तुम ये बोलना-ये बोलना और मुझसे बात करा दो, लो जु़ड़ गया मैं." प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता डॉ सतीश पुनिया ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कैसे कांग्रेस के प्रवक्ता गजेंद्र सिंह के अलावा अपने ही दल पर आरोप लगा रहे थे. कांग्रेस को वो ऑडियो टेप कहां से मिले. कांग्रेस प्रवक्ता ऐसे बोल रहे थे जैसे कि वह एसओजी के महानिदेशक थे, लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कह रहे थे. ऐसा लगता है कि सीएम के कार्यालय से लोकेश शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा टेप लीक किया गया था. कांग्रेस की कार्रवाई आपातकाल की याद दिलाती है. पुनिया ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा, "उन्होंने एफआईआर में एक संजय जैन का नाम लिया है. यह विचित्र है, क्योंकि संजय जैन बीजेपी नेता नहीं हैं. वास्तव में, संजय जैन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे. ये लोग कोरोना युग के दौरान लोगों को परेशान कर रहे हैं. राज्य में 500 से अधिक मौतें हुई हैं. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस टेप से पता चलता है कि राजस्थान में वाटरगेट घोटाला हुआ है. यह लोकेश शर्मा कौन है? वह अपना वेतन कहां से पा रहा है? किसने उसे रिकॉर्डिंग करवाने का अधिकार दिया. मैं लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करता हूं. हम आशंकित हैं कि हमारी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है और ऐसा लगता है कि यह बात स्पष्ट हो चुकी है.

Top News