taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

भोला यादव की डायरी से खुलेगा हर 'राज'?, भांजी ने बताया CBI की टीम क्या-क्या लेकर गई

दरभंगा: रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में फंसे लालू प्रसाद के 'हनुमान' भोला यादव के घर से छापेमारी में कई अहम सुराग मिले हैं। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के ओएसडी और बहादुरपुर के विधायक रहे भोला यादव को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उनके दरभंगा स्थित दो घरों पर सीबीआई ने रेड की है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के उनके आवास और सदर प्रखंड के कपछाही गांव स्थित पैतृक घर से सीबीआई ने रेड के दौरान एक डायरी समेत कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। वह इन साक्ष्यों को अपने साथ ले गई है। भोला यादव के छपकाही गांव स्थित पैतृक आवास के कमरों में सामान अभी भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। छपकाही गांव स्थित घर पर छापेमारी जानकारी के अनुसार, सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम छपकाही गांव स्थित उनके घर पहुंची थी। टीम ने भोला यादव की भांजी शीला कुमारी से घर का ताला खुलवाया और पूरे घर की सघन तलाशी ली। इस दौरान उनके पलंग, बिस्तर, आलमारी समेत कई जगहों का खंगाला गया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं। डायरी लेकर गई सीबीआई की टीम भोला यादव की भांजी शीला कुमारी ने बताया कि 5 सदस्यीय टीम घर पर आई थी और उससे घर की चाभी मांग कर ताला खोला। उसके बाद हर कमरे में तलाशी ली। उसने बताया कि सीबीआई की टीम एक डायरी और कुछ कागज जब्त कर ले गई, जो दिख रहा था। इसके अलावा और क्या कुछ ले गई, ये पता नहीं चल सका है। लालू यादव के खास हैं भोला यादव बता दें कि इस मामले में सीबीआई तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ जांच कर रही है। अब भोला यादव की गिरफ्तारी के बाद इस केस में कई खुलासे सामने आ सकते हैं। भोला यादव को लालू और उनके परिवार का सबसे करीबी और खास माना जाता है।

Top News