taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

नड्डा का 10-11 मई को हनुमानगढ़-गंगानगर दौरा,14 जिला कार्यालयों का होगा उद्घाटन

जयपुर,BJP राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों में अभी से जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 और 11 मई को राजस्थान के नहरी क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। बीजेपी अध्यक्ष 10 मई को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बीकानेर संभाग के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' थीम पर नड्डा कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। राजस्थान में बीजेपी अपने 52 हजार बूथों को अब पूरी तरह सक्रिय करने जा रही है। जहां करीब 11 लाख कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज चुनाव में पार्टी को वोट दिलाने के लिए अपना रोल निभाएगी। आगामी दिनों में अलग-अलग सम्भागवार बूथ सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। जेपी नड्डा 11 मई को हनुमानढ़ में जिला कार्यालय भवन समेत प्रदेश के कुल 10 जिला BJP कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 4 बीजेपी कार्यालयों का भूमि पूजन भी किया जाएगा। सुबह 11 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा। जबकि सुबह 9 से ही हवन-पूजन शुरू हो जाएगा। उद्घाटन के बाद सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई है। इन 10 जिला कार्यालय भवनों का होगा उद्घाटन जेपी नड्डा हनुमानगढ़ जिला कार्यालय का मौके पर उद्घाटन करेंगे। जबकि श्रीगंगानगर, बीकानेर, धौलपुर, अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, अलवर जिलों में कार्यालय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के साथ ही यह सभी कार्यालय शुरु कर दिए जाएंगे। इन कार्यालयों में पार्टी से जुड़ी बैंठकें, जिला कार्यकारिणी, बूथ और पन्ना प्रमुखों की बैठकें समेत तमाम मोर्चा,प्रकोष्ठों के कार्यक्रम शुरु हो जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर सभी जिलों के कार्यालयों पर हवन-पूजन होगा। जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिलों के बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता परिवारों के साथ मौजूद रहेंगे। इन 4 कार्यालयों का होगा भूमि पूजन जेपी नड्डा दौसा, चूरू, प्रतापगढ़ और बारां के जिला बीजेपी कार्यालय भवनों का भूमि पूजन भी करेंगे। प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का हनुमानगढ़-गंगानगर दौरा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज सूरतगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पदाधिकारियों के साथ आज बैठक कर रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थलों का दौरे कर तैयारियों का जायजा लेंगे। 10 और 11 मई को कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा, विधायक मदन दिलावर समेत अन्य सांसद, विधायक, स्थानीय जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। जिला कार्यालयों की क्यों पड़ी जरूरत ? BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और कर्नाटक में RSS के प्रचारक की छवि रखने वाले बी.एल.संतोष ने साफ निर्देश दिए हैं कि पार्टी संगठन चलाने के लिए सभी जिलों में कार्यालय, कोष और कार्यक्रम होना जरूरी है। इसलिए पार्टी तेजी से चुनाव से पहले सभी जिला बीजेपी कार्यालय तैयार करवा रही है। इन कार्यालयों को फंडिंग और प्रोग्राम भी दिए जाएंगे। इंजीनियर बीएल संतोष चुनावों के दौरान स्किलफुली वॉर रूम चलाने के लिए जाने जाते हैं। लो प्रोफाइल रहकर परदे के पीछे की चुनावी स्ट्रेटेजी वह तैयार करते हैं।

Top News