taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

नक्सली हमले में लापता एक जवान नक्सलियों के कब्जे में, पूरे राज्य में अलर्ट जारी

रायपुर,छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के कब्जे में है। नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों को फोन कर यह दावा किया है। उन्होंने फोन पर कहा है कि वो जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। हालांकि, उनकी रिहाई के लिए शर्त रखी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सीआरपीएफ सूत्रों के हवाले से बताया है कि नक्सली हमले में गायब एक जवान है। नक्सलियों द्वारा उसके अपहरण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि लापता जवान का नाम राजेश्वर सिंह मनहास है। वो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं और कोबरा बटालियन का हिस्सा हैं। नक्सलियों ने पत्रकारों को फोन करके शर्त रखी कि वो राजेश्वर सिंह को छोड़ने को तैयार है, लेकिन उन्हें वादा करना होगा कि वो सुरक्षा बल में कार्यरत नहीं रहेंगे और यह नौकरी छोड़कर कोई दूसरा काम करेंगे। बीजापुर कांड में 21 जवान लापता सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 21 जवान लापता हो गए थे। इनमें से 20 के शव रविवार को एयरफोर्स की मदद से ढूंढे गए, जबकि एक जवान राजेश्वर सिंह की तलाश अब भी जारी है। यह कहना मुश्किल है कि नक्सलियों का दावा कितना सही है। अगर यह सच है तो संभावना है कि मुठभेड़ के बाद घायल जवान को भी अपने साथ लेकर गए होंगे। बीजापुर नक्सली हमले के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट बीजापुर में नक्सलियों के ब़़ड़ी वारदात के बीच पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया इनपुट के आधार पर स्पेशल इंटेलिजेंट ब्यूरो (एसआइबी) बस्तर संभाग के सभी जिलों के साथ ही महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा से लगी सीमा के सभी जिलों को सर्चिंग बढ़ाने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Top News