taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

सुवेंदु अधिकारी की रैली से पहले बवाल, BJP कार्यकर्ताओं पर बम और पत्‍थरों से हमला, कई घायल

पूर्वी मेदनीपुर एक दिन पहले कोलकाता के रोड शो में पथराव के बाद मंगलवार को भी बीजेपी नेता सुवेंद अधिकारी की रैली से पहले हमला किए जाने की घटना सामने आई है। पूर्वी मेदिनीपुर के खेजुरी में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर देसी बम और पत्‍थरों से हमला किया गया। इस हमले में कई कार्यकर्ता घायल हो गए। कुछ के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। हमले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कर दीं। बीजेपी ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। हालांकि सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप से इनकार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब सवा दो बजे हुई, तब बीजेपी कार्यकर्ता रैली में शामिल होने खेजुरी जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रैली स्थल पर व्यस्त थे। उन्होंने कहा, 'यह घटना करीब सवा दो बजे हुई। कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया जो रैली में जा रहे थे। उनमें से कुछ घायल हो गए। हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है।' रोड शो में हुआ था बवाल, केंद्रीय मंत्री भी थे मौजूद बता दें कि गत सोमवार को कोलकाता के व्‍यस्‍त रासबिहारी एवेन्‍यू इलाके में सुवेंदु अधिकारी के रोडशो में ईंट और पत्‍थर फेंके गए थे। इस रोडशो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे। हमला करने वाले लोग हाथों में टीएमसी का झंडा लिए हुए थे। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपद्रवियों का पीछा किया पर आसपास की गलियों में गुम हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया था।

Top News