taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

नंदीग्राम में विपक्ष पर हमलावर ममता, बोलीं- 'BJP काले को सफेद करने वाला वॉशिंग पाउडर'

कोलकाता पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है। सोमवार को उन्‍होंने ऐलान किया कि अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट के अलावा वह नंदीग्राम विधानसभा से भी चुनाव लड़ेंगी। इस मौके पर उन्‍होंने अपने प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर भी कड़ा प्रहार किया। बीजेपी पर हमलावर होते हुए ममता ने कहा- 'बीजेपी वॉशिंग मशीन है। बीजेपी काले को सफेद करने वाला वॉशिंग पाउडर है।' बता दें कि पिछले महीने ही तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में नंदीग्राम से विधायक हैं। नंदीग्राम में आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने कहा-‘मैं यह भूली नहीं हूं कि सीपीएम के शासन में नंदीग्राम में लोगों की हत्या कैसे की गई थी। उस दौरान मैं खुद नंदीग्राम आई थी। मैं हर दुकान, हर ग्रामीण के घर को अपने हाथ की हथेली की तरह जानती हूं। 'झूठी खबरे फैला रही बीजेपी' नंदीग्राम को जनता को सचेत करते हुए ममता ने कहा-'अखबारों को, मीडिया को डराकर अपने हिसाब से सर्वे बनाए जा रहा हैं, मुझे सब पता है। सारे वीडियो और वॉट्सऐप पर विश्वास मत करना। यह सब फेक है। बीजेपी झूठी खबरों को फैलाने का काम कर रही है। ये सफेद को काला करने वाले लोग हैं। क्‍यों खास है नंदीग्राम विधानसभा? गौरतलब है कि वर्ष 2007 में नंदीग्राम आंदोलन के बाद 2009 में हुए विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने पहली बार नंदीग्राम में अपना खाता खोला था। टीएमसी की फिरोजा बीबी ने जीत हासिल की थी। शुभेंदु अधिकारी 2016 में नंदीग्राम से विधायक बने और ममता सरकार में मंत्री बनाए गए। टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम आंदोलन का सूत्रधार माना जाता है।

Top News