मूल दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने पर ही अब मिलेगा ई-मित्र सेवा का लाभ

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने एसीपी को आदेश जारी करने के दिए निर्देश हनुमानगढ़, 10 दिसंबर। ई-मित्र सेवा का लाभ लेने के लिए अब मूल दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। ये निर्देश जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों और सभी विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। जिला कलक्टर ने एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी ई-मित्रों को आदेश जारी किए जाएं। दरअसल बैठक में मुद्दा आया कि ई-मित्र पर कई लोग फोटो स्टेट करवाए हुए फर्जी दस्तावेजों को अपलोड कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश करते हैं।मूल दस्तावेजों के अभाव में इसका जल्द वैरिफिकेशन नहीं हो पाता। जिला कलक्टर के निर्देश के बाद अब ई-मित्र सेवा केन्द्र से जो भी फॉर्म भरा जाएगा। वहां संबंधित दस्तावेजों की मूल कॉपी को स्कैन कर लगाना जरूरी होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी जनहित के मामलों को गंभीरता से लें और सतर्क रहें। किसी परिवेदना को किसी कारणवश रिजक्ट करना है तो उसमें जो भी कारण लिखा जाता है उसका वे खुद अवलोकन करने के बाद ही रिजक्ट करें। साथ ही किसी परिवेदना में लाभ दिया जाता है तब भी सभी जानकारियों को खुद जिला स्तरीय अधिकारी देखकर ही जारी करें। बैठक में एसडीएम श्री कपिल यादव ने एक एक विभाग के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने कहा कि सभी अधिकारी संपर्क पोर्टल में 30 दिन से ज्यादा पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर जो भी परिवेदना आती है उसे जिला स्तरीय अधिकारी सप्ताह में दो बार खुद देखेंगे और अगर कोई किसी परिवेदना को 60 दिन से ऊपर हो गए हैं तो उसकी वो खुद पर्सनली मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी चिट्ठी आती है उसको भी सभी गंभीरता से लें। जिला कलक्टर ने टोल पर पब्लिक टॉयलेट होने और उसकी नियमित साफ सफाई के लिए रिडकोर के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को गहर चौकिंग अभियान चलाने और खनिज विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों को नोटिस देने के लिए भी कहा। बैठक में जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं अगर बिल भर दिया गया है और बिजली काटी जा रही है तो ये गलत है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अमीलाल सहारण ने बताया कि उनके कार्यालय का बिल 15 नंवबर से पहले ही भर दिया गया था। उसके बावजूद बिजली विभाग का जेईएन कनेक्शन काटने आ गया। विभाग में 50 लाख के इंजेक्शन खराब हो सकते थे। इस पर जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कोई भी कार्रवाई से पहले पूरी जानकारी लेने के सख्त निर्देश दिए। लखूवाली ग्राम पंचायत में ढीले तारों को अब तक ठीक नहीं करने और नीचे रखे ट्रांसफार्मर के चारों ओर चारदिवारी नहीं बनाने को लेकर भी नाराजगी जताई। बैठक में आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते में 5 केस दर्ज किए गए जिसमें दो केस ओवररेट के और तीन अन्य थे। बैठक में आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते में 5 केस दर्ज किए गए जिसमें दो केस ओवररेट के और तीन अन्य थे। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ अमीलाल सहारण, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री दानाराम गोदारा, एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक महिला बाल विकास श्री प्रवेश सोलंकी, एसई सिंचाई श्री डी एस बेनीवाल, एसई श्री शिवचरण रैगर, सीडीईओ श्री तेजा सिंह, डेयरी एमडी श्री पवन गोयल, विकास शाखा प्रभारी श्री बृजमोहन सोखल समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Top News