नगर परिषद चुनाव- ईवीएम की कमीश्निंग का कार्य पूर्ण, स्ट्रांग रूम में रखवाई

पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होगा ईवीएम की कमीश्निंग (तैयारियों) का कार्य हनुमानगढ़, 12 नवंबर। नगर परिषद चुनाव को लेकर पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को दिनभर ईवीएम की कमीश्निंग का कार्य हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ ईवीएम कमीश्निंग का कार्य देर शाम तक चला। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने सुबह पोलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर ईवीएम की कमीश्निंग के कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी श्री कपिल यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सत्यनारायण सुथार,नायब तहसीलदार श्री दानाराम, जिला चुनाव शाखा प्रभारी श्री हंसराज समेत अन्य उपस्थित थे। रिटर्निंग अधिकारी श्री कपिल यादव ने बताया कि ईवीएम की कमीश्निंग का कार्य ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियर्स के सामने किया गया। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों, पार्टी प्रतिनिधियों को भी ईवीएम कमीश्निंग कार्य देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ईवीएम कमीश्निंग कार्य के अंतर्गत बैलेट यूनिट पर पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट लगाने, सीयू और बीयू की कनेक्टिविटी, बैटरी इत्यादि को चौक किया जाता है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ईवीएम कमीश्निंग के दौरान कुल ईवीएम की 5 प्रतिशत मशीनों में 50-50 मत डालकर भी चौक किया गया। कमीश्निंग के कार्य के बाद सभी ईवीएम को पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ही बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। अब इन मशीनों को 15 नवंबर की सुबह मतदान दल की रवानगी के समय ही बाहर निकाला जाएगा। एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने बताया कि पोलिटेक्टिक कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम की सिक्योरिटी को लेकर राउंड द कलोक पुलिस जाप्ता लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सिक्योरिटी को पूरी तरह से पुख्ता किया गया है। जिला निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री हंसराज ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने आदेश जारी कर पोलिटेक्निक कॉलेज के पास डीएवी स्कूल का अधिग्रहण कर लिया। डीएवी स्कूल में ही 15 नवंबर को मतदान दलों की रवानगी से पहले प्रशिक्षण का कार्य होगा। इसके अलावा पैड कैंटीन, बसों की पार्किंग इत्यादि का कार्य भी डीएवी स्कूल प्रांगण में होगा। वहीं मतदान सामग्री का वितरण पोलिटेक्निक कॉलेज में होगा।

Top News