taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

राजस्थान में फिर आ रही है कांग्रेस सरकार,झूठों के सरदारों से जनता रहे सावधान:सपरा

हनुमानगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से आ रही है। जनता का राज्य की गहलोत सरकार के प्रति विश्वास कायम है। आज यहां पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सपरा ने कहा कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जो क्रांतिकारी काम कर बदलाव लाया है, उससे भाजपा बौखलाई हुई है ।उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा बौखलाती है तो वे राज्य और देश को बांटने के लिए ध्रुवीकरण करती है।उसका एक ही काम होता है,झूठ बोलो।लगातार झूठ बोलो ताकि जनता उस पर विश्वास करने लगे।भाजपा हमेशा झूठ की दुकान चलाती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।यह मात्र जुमला पत्र है। उन्होंने मध्यप्रदेश और कर्नाटक में भाजपा पर लग रहे कमीशन के आरोपों को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा का केवल एक ही मिशन है,कमीशन।अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार आ गई तो यहां भी कमीशन और भ्रष्टाचार का खेल शुरू हो जाएगा।सपरा ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के भ्रष्टाचार के वीडियो को देखा है। आरोप लगाने वाला कह रहा है कि वह हर सबूत देने को तैयार है।परंतु न ईडी और न ही सीबीआई तोमर के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है।कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से गहलोत सरकार ने 7 कल्याणकारी गारंटी दी हैं और जनता के हित में काम किया है ।उन्हें सरकार रिपीट न होने की कोई वजह नहीं दिखती है। राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहे जाने पर उन्होंने कहा कि मूर्खों का सरदार वह होता है जो जनता से पूछे बिना नोटबंदी लागू करता है।जो किसानों के खिलाफ 3 काले कांनून लाता है।जो जीएसटी को लागू करता है।जो कोविड के समय लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाता।जो वैक्सीन पर अपना फोटो लगवाता है लेकिन कोविड के मृतकों के प्रमाण पत्रों पर फोटो नहीं लगवाता। जातिगत जनगणना के सवाल पर सपरा ने कहा कि इसे ध्रुवीकरण नहीं माना जा सकता।यह आज देश की जरूरत है।अगर कांग्रेस ने इसका पहले समर्थन नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमेशा विरोध किया जाए।समयानुसार बदलाव जरूरी है।हम जनता की मांग पर अपनी नीति में बदलाव लाये हैं।यह जनता की मांग है।देश के लोग जानना चाहते हैं कि किस जाति की कितनी संख्या है।ताकि उसके आधार पर सरकारी योजनाएं बनें और उसका फायदा उन्हें दिया जा सके।यह पूछे जाने पर कि जातिगत आधार पर राहुल गांधी की पीएम की दावेदारी खारिज की जाएगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संसदीय प्रणाली में पीएम चुनाव परिणाम आने के बाद चुना जाता है।जब चुनाव आएंगे ।उसके नतीजों के बाद उस पर बात करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा,मनीष धारणिया, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी और पंजाब के विधायक विक्रमजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Top News