taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

हरियाणा जैसी सुविधाएं चाहिए तो भाजपा को जिताएं,सभी फसलों पर मिलेगी एम एस पी:सी एम खट्टर

हनुमानगढ़ जंक्शन। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां टाउन में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू के लिए जन समर्थन जुटाया।रॉड शो की शुरुआत श्री अरोड़वंश धर्मशाला से हुई।हरियाणा सी एम खट्टर रथनुमा वाहन पर सवार रहे।जिसमें पूर्व मंत्री रामप्रताप,भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू और जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक प्रो. सुमन चावला उनके साथ रहे।बाल्मीकि चौक,लाला जी चौक,हिसारिया मार्केट, इंदिरा चौक,जाकिर हुसैन पार्क होता हुआ नई धान मंडी में खत्म हुआ। पूरे रास्ते जगह जगह उनका फूलों से उनका स्वागत किया गया।रॉड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।इस मौके पर हुई सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ और हरियाणा के बीच बेटी रोटी का रिश्ता है। हमारे हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमारे बीच मधुर संबंध हैं। राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनाने की जरूरत है। ताकि प्रदेश की जनता के हितों को और बेहतर तरीके से सुरक्षित बनाया जा सके।इसके लिए हनुमानगढ़ की सीट भी भाजपा के खाते में होनी चाहिए। खट्टर ने किसानों से जुड़ी बातों की भी चर्चा की।। उन्होंने कहा कि हम किसानों की पूरी चिंता करते हैं।हम सभी फसलों पर एमएसपी देते हैं लेकिन राजस्थान में सरकार ऐसा नहीं करती। इसलिए यहां के किसानों को हरियाणा जाकर फसल बेचनी पड़ती है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तो वे यहां के किसानों को भी यह सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।’ सभा में खट्टर के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, डॉ. सुमन चावला और प्रत्याशी अमित सहू ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।इससे पूर्व सी एम खट्टर ने श्री अरोड़वंश धर्मशाला में शिव मंदिर में मत्था टेका। समाज की ओर से माला पहना उनका स्वागत किया गया।समाज के लोगों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।उन्होंने अरोड़वंश समाज को भाजपा के प्रति लामबंद करने का काम किया।

Top News