taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

राजस्थान में आ रही है भाजपा की सरकार,हनुमानगढ़ में भी होगी पार्टी प्रत्याशी अमित सहू की जीत :सी एम खट्टर

हनुमानगढ़।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास जताया है कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने जा रही है।उन्होंने गुरुवार को यहां कहा कि जिस तरह का उत्साह आम जनता और कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है,उसे देखते हुए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के साथ ही हनुमानगढ़ से भी पार्टी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। वे आज यहां मीडिया से बात कर रहे थे। सी एम खट्टर ने कहा कि आज मैंने यहां भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू के समर्थन में रोड शो किया।उसमें जिस उत्साह और जोश के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और बाजार में समर्थन मिला ,वह दर्शाता है कि यहां भाजपा को जीत मिलने जा रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र में पहले से ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत ,दूरदर्शी सोच और विकासोन्मुखी सरकार काम कर रही है और 2024 में भी उसी की वापिसी होने जा रही है।हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है।जिसके शासन काल में सभी वर्ग खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।केंद्र और पड़ौसी राज्य के साथ अच्छे तालमेल और विकास के लिए राजस्थान में भी एक ही पार्टी भाजपा की सरकार की जरूरत है।एक सवाल के जवाब में हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा हमेशा अच्छे सम्बन्धों में विश्वास करता है और इसलिए कभी भी राजस्थान के पानी को नहीं रोका गया।उन्होंने कहा कि पानी पंजाब से आता है।हमें खुद अपने हिस्से के पानी के लिए पंजाब के साथ जद्दोजहद करनी पड़ती है।खट्टर ने कहा कि हम एक अच्छे पड़ौसी की तरह हमेशा राजस्थान को उसके पानी का हिस्सा देते आ रहे हैं।घग्घर के पानी को भी ओटू बैराज पर रोकने के बाद राजस्थान को उसकी मांग के अनुसार पानी दिया जा रहा है।हथिनी कुंड पर एक नया बैराज बना राजस्थान के अलवर और आसपास के क्षेत्र को पानी पहुंचाने की दिशा में काम चल रहा है।उन्होंने कहा कि राजस्थान में नशा,कांनून व्यवस्था और पानी की समस्या है।मंडियों में किसानों की सभी फसलें एम एस पी पर नहीं खरीदी जा रही ।यहां के किसान अपनी कई फसलें हमारे यहां हरियाणा में बेचने आते हैं।हरियाणा में 14 फसलें एम एस पी पर खरीदी जाती हैं।राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनने पर अन्य फसलों के साथ ही बाजरा और ज्वार की फसल एम एस पी पर खरीदी जाएगी।हरियाणा की मंडियों की तरह यहां भी मंडियों का मूलभूत ढांचा मजबूत किया जाएगा।खरीदी और सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।किसानों का पैसा सीधा उनके खाते में आएगा।उन्होंने कहा कि हमारे यहां बुजुर्गों को देश में सर्वाधिक 3 हजार मासिक पेंशन दी जाती है।राजस्थान और अन्य राज्यों में भी ऐसी सुविधा के लिए उनके आर्थिक तंत्र को मजबूत बनाया जाएगा ।प्रदेश में नए नए काम कर खुशहाल बनाया जाएगा।अरोड़ा समाज को लेकर पूछे गए सवाल पर सी एम खट्टर ने कहाकि मैं खुद इसी समाज से आता हूँ।हमने देश विभाजन का दंश झेला है।अरोड़वंश समाज पुरुषार्थी और मेहनती कौम है।देश हित के प्रति भाव रखती है और देश को लेकर पहले सोचती है।मुझे विश्वास है कि जाति से ऊपर उठ सभी देशहित की सोच रखने वाली पार्टी को अपना वोट देंगे।

Top News