taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

माहेश्वरी समाज द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन

संगरिया. स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा ऋषि पंचमी के अवसर पर शनिवार को रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। भाई-बहन के इस पर्व पर बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर परिवार के मंगल की कामना की वहीं भाईयों ने बहन की रक्षा का वचन दिया। जिलाध्यक्ष रतनलाल लाहोटी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार करवा ने बताया की माहेश्वरी समाज द्वारा मान्यता है कि महेश नवमीं को समाज की उत्पत्ति के समय भगवान शिव द्वारा 72 उमराव को पाषाण से मानव बनाया था व क्षत्रिय कर्म छोड़कर वणिक बनने का आशीर्वाद दिया था। उनके द्वारा ऋषियों को कुलगुरू का दायित्व दिया जिन्होने अनेक अनुष्ठान किए, जिससे उन परिवारों की बेटियों को अपने भाईयों को राखी बांधने का अवसर प्राप्त हुआ। तब से समाज द्वारा यह पर्व ऋषि पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भाईयों व परिवार की रक्षा के लिए उपवास भी रखा जाता है। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज राठी के अनुसार पर्व समाज की संस्कृति व विरासत को प्रस्तुत करने वाले होते है। ऋषि पंचमीं को ऋषि पूजन भी किया जाता है। यह पर्व माहेश्वरी समाज के अतिरिक्त बीकानेर रियासत मूल के अनेक समाज द्वारा भी इस दिन मनाया जाता है।

Top News