taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चुनाव पर्यवेक्षक श्री ताराचंद मीना ने रावतसर - पीलीबंगा के 105 मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़, 27 नवंबर। जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ताराचंद मीना ने शुक्रवार को रावतसर और पीलीबंगा तहसील में मतदान के दौरान कुल 105 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री मीना ने रावतसर और पीलीबंगा के 4 डीडब्ल्यूएम, रामपुरा मटोरिया, न्योलखी, झेदासर, मायला, पल्लू, पूरबसर, बरमसर, हरदासवाली, पोहडका, धन्नासर, 29 डीडब्ल्यूडी, पण्डितावाली, कालीबंगा, लिखमीसर, खरलियां, लखासर, सूरांवाली, खोंथावाली, अमरसिंह वाला, कान्हेवाला ग्राम पंचायत में बने हुए कुल 105 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री मीना ने आदर्श आचार संहिता की पालना, मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ साथ कोविड गाइड लाइन की पालना हेतु सभी मतदाताओं पर मतदाताओं और मतदान कार्मिकों के मास्क लगे होने, मतदान केन्द्रों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर की उपलब्धता, सोशल डिस्टेंस की पालना, मतदान स्थल के बाहर गोले बने होने इत्यादि का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि 4 डीडब्ल्यूएम में 5, रामपुरा मटोरिया में 7, न्योलखी में 6, झेदासर में 5, मायला में 4, पल्लू में 6, पूरबसर में 5, बरमसर में 5, हरदासवाली में 4, पोहडका में 5, धन्नासर में 4, 29 डीडब्ल्यूडी में 4, पण्डितावाली में 6, कालीबंगा में 4, लिखमीसर में 4, खरलियां में 5, लखासर में 4, सूरांवाली में 5, खोंथावाली में 8, अमरसिंह वाला में 5, कान्हेवाला में 4 मतदान केन्द्र बने हुए हैं। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा शुक्रवार को मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन द्वारा उनके साथ लगाए गए लाइजन अधिकारी कृषि विपणन के उपनिदेशक श्री सुभाष सहारण उनके साथ थे।

Top News