भूकंप से बचने के लिए घर में तैयार रखें ये किट, नहीं होगी परेशानी

नई दिल्ली, दिल्ली और उत्तर भारत का एक पूरा इलाका भूकंप के लिए खतरनाक माना जाता है. ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को भूकंप की विभीष‍िका के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए. मसलन किस तरह भूकंप के बाद चारों तरफ तबाही और अफरा-तफरी मच जाती है. भूकंप आने के बाद आपके इलाके में बिजली, गैस, टेलीफोन जैसी जरूरी सेवाएं तक बंद हो जाती हैं. मेडिकल सेवा से लेकर खाने-पीने की किल्लत से सभी को जूझना पड़ता है. मदद पहुंचाने वाली एजेंसियां भी कई बार इसका शिकार होती हैं. ऐसे में आपकी तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि तीन दिन से लेकर एक हफ्ते तक अपनी मदद खुद कर पाएं. इसके लिए जरूरी है कि आप भूकंप से पहले ही उसकी तैयारी करें. आप इसके लिए भूकंप की एक किट अपने पास रख सकते हैं. ऐसे बनाएं भूकंप किट -इसमें पर्याप्त रूप से पीने का पानी रखें. इसी किट में फर्स्ट एड का बॉक्स और जरूरी दवाएं तैयार रखें. -इसके अलावा इसमें हर तरह की आग बुझाने वाला अग्निशमक भी आपके पास हो. -भूकंप किट में टॉर्च और छोटा रेडियो जरूर रखें, क्योंकि रेडियो ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा मददगार होता है. -भूकंप के बाद प्रभावित लोगों के पास संचार का एक ही सबसे बड़ा माध्यम होता है. वो होता है रेडियो, इसलिए इसकी बैटरी भी अपनी भूकंप किट में रखें. -कंबल, पहनने के कपड़े और जूते भी इस किट में रखना ना भूलें. -आपके पास पर्याप्त मात्रा में नकद पैसा होना चाहिए, क्योंकि एटीएम काम करना बंद कर सकते हैं. -बच्चों का खाना भी अपनी भूकंप किट में रखें. इसके अलावा आप छोटा स्टोव भी रखें, ताकि मुसीबत के समय खाना पकाने के काम आ सके. -अगर आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तो परिवार के लोगों को आपस में बात करके कुछ ऐसे तरीके तय कर लेने चाहिए जिससे बिछड़ने की हालत में दोबारा उसी एक जगह मिल सकें. -आप किसी ऐसे दोस्त या रिश्तेदार को प्वाइंट पर्सन बना सकते हैं जो प्राकृतिक आपदा वाली जगह से दूर हो. -वाटर हीटर और बिजली के बड़े उपकरण, भारी फर्नीचर को इस तरह रखें कि वो गिरें नहीं.

Top News