सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया 'कैप्टन अर्जुन', स्टेशन पर करेगा यात्रियों की स्क्रीनिंग

पुणे, 13 जून 2020,देश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच मध्य रेलवे ने रोबोट 'कैप्टन अर्जुन' को लॉन्च किया है जो रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगा और उनकी जांच करेगा. दरअसल, पुणे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को रोबोट कैप्टन अर्जुन को लॉन्च किया है. यह रोबोट प्लेटफॉर्म पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगा. आरपीएफ के महासंचालक अरुण कुमार ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने इस रोबोट का आविष्कार किया है. ऐसा करने का मकसद यात्रियों और आरपीएफ के जवानों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकना है. कैप्टन अर्जुन को पहियों वाली गाड़ी में फिक्स किया गया है. रोबोट के एक हाथ में तापमान जांचने वाली मशीन लगी हुई है. यह रोबोट पहियों की मदद से आसानी से कहीं भी आ-जा सकता है. क्या हैं खासियतें रोबोट की खासियत के बारे में आरपीएफ के महासंचालक अरुण कुमार ने बताया कि ये स्टेशन में आने वाले सभी यात्रियों की खुद थर्मल स्क्रीनिंग करेगा. किसी भी यात्री के शरीर का तापमान यह 0.5 सेकेंड में मापेगा. यदि किसी यात्री के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होगा तो इसमें अपने आप एक सेंसर बज उठेगा. कैप्टन अर्जुन मोशन सेंसर, एक पीटीजेड कैमरा से लैस है. ये कैमरे संदिग्ध गतिविधि और असामाजिक गतिविधि को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं. इसमें एक इनबिल्ट सायरन, एक्स्ट्रा एक्टिविटी, स्पॉटलाइट एच -264 प्रोसेसर लगा है.

Top News