POK पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी, गिलगित-बाल्टिस्तान भी हमारा

नई दिल्ली भारत ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के गिलगित-बाल्टिस्तान पर दिए गए एक आदेश पर इस्लामाबाद से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भारत ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक को बुलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में पड़ोसी देश के बदलाव करने के प्रयास पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान को साफ तौर पर फिर से बताया गया है कि पूरा गिलगित-बाल्टिस्तान समेत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और वहां की अदालत को जबरन कब्जाए गए इस क्षेत्र पर आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है। भारत जम्मू-कश्मीर के POK में बदलाव करने जैसी कार्रवाई को सिरे से नकारता है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने का आदेश जारी किया था। बयान में कहा गया है कि संसद से 1994 में पास एक प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर पर भारत ने स्थिति साफ कर रखी है। बयान में कहा गया है कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान POK के सच और वहां मानवाधिकार उल्लंघन के मामले छुपा नहीं सकता।' भारत ने कहा कि पाकिस्तान को उन सभी इलाकों को तुरंत खाली करना चाहिए, जिसपर वह अवैध कब्जा कर रखा है।

Top News