लखूवाली कर्फ्यूग्रस्त इलाके में अब सुबह 9 से दोपहर 1 और शाम को 5 से 7 बजे तक होगी आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति

लखूवाली कर्फ्यूग्रस्त इलाके के समन्यवक और राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी ने समीक्षा बैठक में लिया निर्णय हनुमानगढ़, 29 अप्रैल। लखूवाली के कर्फ्यूग्रस्त इलाके में अब सुबह 9 से 1 और शाम को 5 से 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर होम डिलीवरी की जाएगी। इससे पहले यहां सुबह 8 से 10 और शाम को 4 से 6 बजे तक आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी की जा रही थी। ये निर्णय लखूवाली कर्फ्यूग्रस्त इलाके के समन्वयक बनाए गए राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी की अध्यक्षता में लखूवाली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुई बैठक में लिया गया । श्री डूडी ने बताया कि बैठक में स्थानीय लोगों ने आवश्यक सेवाओं के समय में परिवर्तन करने की मांग की थी। लोगों ने कहा कि सुबह सुब्जी इत्यादि रावतसर से 10 बजे तक ही आ पाती है। इसी तरह शाम को रोजों को देखते हुए समय 4 से 6 की बजाय 5 से 7 किया जाए। बैठक में श्री डूडी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में डोर-टू-डोर राशन सामग्री, दूध, सब्जी, फल, गैस सिलेंडर, दवा, मोबाइल एटीएम वैन की सेवा इत्यादि का रिव्यू करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। लिहाजा जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन किट का भी वितरण समय पर किया जाए। इससे पहले श्री डूडी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लखूवाली के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। बैठक में राजस्व अपील अधिकारी श्री आशाराम डूडी के अलावा एडीशनल एसपी श्री गणेशनाथ सिद्ध, एसडीएम श्री कपिल यादव, विकास अधिकारी श्री राधेराम रेवाड़, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार समेत अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

Top News